Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: मंझौल पुलिस बनी आम लोगों की सहयोगी व मददगार

मंझौल बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता ::-

2 मई 2020 शनिवार

पुलिस का नाम लेते ही समाज में उसके प्रति  आमलोगों की सोच नेगेटिव हो जाती है।  उसका चरित्र चित्रण हम लोगों के मन में दूसरी ओर ले जाती है। लेकिन आज पुलिसकर्मी के कारण  समाज में उसका  मान बढ़ गया है। आज शनिवार को मंझौल पुलिस मददगार व सहयोगी बनकर सामने आए हैं।

मंझौल पंचायत 2 के वार्ड 1 पुस्तकालय चौक तिलकनगर निवासी विजय साहनी की सात वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी की अकाल मृत्यु करेंट लगने से गुरुवार को ही हो गई थी। मंझौल थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने निहायत ही गरीब मृतिका के पिता विजय साहनी को मानवता के नाते तत्काल 1100 रुपये की आर्थिक मदद देकर पुलिस और पब्लिक के बीच हर समय मंझौल पुलिस के सहयोगी होने प्रमाण दिया।

इस तरह समाज के प्रति सहयोगी पुलिस की प्रेरणादायक कृत से प्रेरित होकर मृतिका के गरीब माँ-बाप व परिवार की आर्थिक मदद देने के लिए मंझौल पंचायत 1 के पंचायत समिति सदस्य मनोज भारती ने 2000 रुपये की नगद आर्थिक मदद किया।

बताते चले कि गरीब परिवार में मृत्यु होने की स्थिति में कबीर अन्तेयष्टि योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से मिलने वाली 3000 रुपये की धनराशि घटना के दो दिन बीत जाने के बाबजूद भी नही मिली है।

किसी तरह का सरकारी लाभ पीड़ित परिवार को नहीं मिल पाया है। सरकार की योजना की हकदार यह परिवार अपनी विवशता पर आंसू बहा रही है। मृत परिवार को सरकारी  लाभ मिल पाती है या नहीं यह प्रश्न बरकरार है?

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed