Fri. Jul 18th, 2025

नौला मे भाकपा माले ने मजदूर दिवस मनाया, 09 क्वारेन्टाईन सेंटर चिन्हित

@ नौला मे भाकपा माले ने मजदूर दिवस मनाया

@ पांचवें दिन 2856 घर का हुआ री विजिट

@ 09 क्वारेन्टाईन सेंटर चिन्हित

वीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

2 मई 2020 शनिवार

वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे भाकपा माले के द्वारा एक मई को मजदूर दिवस मनायी गयी । इस अवसर पर भाकपा माले के नेता ननहकू पासवान के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया ।

मजदूर दिवस के मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव रंजीत चौधरी ने कहा कि मजदूरो की हालत दयनीय हो चुकी है। सरकार मजदूरो के लिए कोई ठोस पहल नही कर रही है ।

भाकपा माले के प्रखंड प्रभारी बैजू सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का समर्थन करते हैं ।लेकिन मजदूरो की हालत दयनीय हो गयी है । सरकार मजदूरो के हित की अनदेखी कर रही है ।

मौके पर भाकपा माले नेता गौरी पासवान , प्रमोद पोद्दार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

 

पांचवें दिन 2856 घर का हुआ री विजिट

वीरपुर

महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पांचवे दिन शनिवार को डीहपर पंचायत के 6 एवं नौला पंचायत के 21 वार्डों में कुल 27 टीम द्वारा डोर टू डोर री विजिट किया गया।

हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि शनिवार को 2856 घर का सर्वे किया गया। जिसमें 20,116 लोगों का डेटा लिया गया।

री विजिट के दौरान किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं पाये गये।

 

 

09 क्वारेन्टाईन सेंटर चिन्हित

वीरपुर।
प्रवासी मजदूरों व अन्य व्यक्तियों के ठहराव हेतु प्रखंड क्षेत्र में 9 कोरंटीन सेंटर बनाये गये हैं।

सीओ नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि राजेंद्र प्राइवेट आईटीआई वीरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी मुनीचक, मध्य विद्यालय वीरपुर, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, मध्य विद्यालय मुजफरा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मुज़फ़रा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फजिलपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली व पर्रा में कोरंटीन सेंटर बनाया गया है। जहां लगभग एक हजार लोग को रखा जा सकेगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed