Fri. Jul 18th, 2025

जिलाधिकारी ने मांझी व रिविलगंज में बने कॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया

सारण – मांझी / रिविलगंज

ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज

कॉरेंटा


 

@ जिलाधिकारी ने मांझी व रिविलगंज में बने कॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया

@ मांझी में जमीन पर बिस्तर देख डीएम ने जताई नाराजगी, सीओ पर कार्रवाई का दिया निर्देश

के. के. सिंह सेंगर/वीरेश सिंह, संवाददाता

छपरा/मांझी (सारण)। केन्द्र सरकार द्वारा काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों व छात्रों के घर लौटने की हरी झंडी मिलने के बाद सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय व सदर एसडीओ डॉ. अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को मांझी पहुंचे।

यहां इन अधिकारियों ने दलन सिंह उच्च विद्यालय में बने कॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जमीन पर लगाए गए बिस्तरों को देखते ही डीएम श्री सेन ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मांझी के सीओ व बीडीओ को जमकर फटकार लगाई।

डीएम ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए मौके पर मौजूद सदर एसडीओ डॉ. अभिलाषा शर्मा, डीईओ अजय कुमार व आपदा के एडीएम भरत भूषण को अपने स्तर से सीओ दिलीप कुमार व बीडीओ नील कमल के विरुद्ध रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सीओ पर शो कॉज करते हुए तत्काल वेतन भुगतान पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया।

इसी क्रम में डीएम ने रिविलगंज में संचालित कॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं को अपने निरीक्षण में बेहतर बताते हुए वहां के सीओ प्रदीप सिन्हा की सराहना की।
इससे पहले डीएम व सदर एसडीओ के अलावा एसपी आदि अधिकारियों ने जयप्रभा सेतु पर लगे बैरिकेटिंग का निरीक्षण किया।

इस मौके पर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, मांझी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Related Post

You Missed