Fri. Jul 18th, 2025

लगातार खाद्य सामग्री वितरण कोई भूखा ना सोए इसलिए श्रीधर बाबा द्वारा घर घर जाकर कराया जा रहा राशन सामग्री का वितरण

सारण ,

चंद्र प्रकाश राज /  मुरारी स्वामी

लगातार खाद्य सामग्री वितरण कोई भूखा ना सोए इसलिए श्रीधर बाबा द्वारा घर घर जाकर कराया जा रहा राशन सामग्री का वितरण
अमनौर
लॉक डाउन के कारण कई लोगों के सामने भूखे सोने की स्थिति आ चुकी है ऐसे में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इस उद्देश्य को लेकर संत श्रीधर दास जी महाराज द्वारा पिछले 23 अप्रैल से लगातार विभिन्न गांव में राशन खाद्य सामग्री के वितरण की जा रही है। संत श्रीधर बाबा के निर्देश पर महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सराय बक्स और श्रीधर बाबा एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में अमनौर प्रखंड के,मदारपुर,लहेर, छपरा,चैनपुर,बांसडीह कोरेया,संदलपुर,रामचक समेत अन्य गाँवो में गरीब और असहाय लोगों के बीच आटा, चावल, आलू, दाल समेत अन्य राहत सामग्री वितरित की जा रही हैं।भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए घर-घर जा कर राशन सामग्री व मास्क की वितरण की जा रही हैं।वैश्विक महामारी कोरोना में गरीबों की मदद को सभी लोगों को आगे आनी चाहिए।अपने स्तर से जितना भी हो सके जन सहयोग करनी चाहिए।मौके पर श्रीधर बाबा के परम शिष्य मुरारी स्वामी,डॉ प्रभु यादव,डॉ दीपक कुमार,राजू राम,चन्द्रमा राम,मुनेन्द्र लाल साह समेत अन्य लोग थे।

Related Post

You Missed