छपरा , बिहार ,
ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज ,
01 मई , शुक्रवार ,
जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव और युवा क्रांति रोटी बैंक ने संयुक्त रूप से कराया भूखे को भोजन
छपरा:- देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के वजह से देश में महामारी फैली हुई है और इस गंभीर बीमारी को देखते हुए पूरे भारत देश में लॉकडाउन किया गया है और लोग इस लॉकडाउन का पालन भी कर रहे हैं इसी बीच जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव आशीष मिश्रा और युवा क्रांति रोटी बैंक की टीम ने संयुक्त रूप से मिलके छपरा जक्शन में रह रहे असहाय लोगो भोजन कराया , न्यायाधीश आशीष मिश्रा ने कहाँ की हम सब का यह दायित्व बनाता है कि जो लोग सक्षम है उन्हें इस विपदा के घड़ी में जो असहाय है उनकी मदद करे जितना हो सके उतना ही आप को बता युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज के द्वारा संचालित होती है जो 10/10/2018 से लेके अब तक सड़को पे प्रति दिन भूखे को भोजन कराती है इस विपदा के घड़ी में इनका कार्य सराहनीय रहा है इस विपदा में प्रति दिन गरीब असहाय परिवार को सूखा राशन और भोजन उपलब्ध करा रहे है , इनका रहा सहयोग युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज सदस्य वरुण प्रकाश, सौरभ ट्विंकल, सुजीत कुमार गुप्ता, मनीष कुमार मणि, जिला विधि सेवा प्राधिकरण से भी थे शामिल………………………………….