Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महापौर ने कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट किया

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

01 मई 2020 शुक्रवार

आज 01 मई यानी कि मजदूर दिवस है। इस अवसर पर नगर निगम बेगूसराय के माननीय महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने मजदूर दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए लगातार फॉयर बिग्रेड कि छोटी गाड़ी से सेनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है।

वहीं हर रोज़ चुना, बिलीचिंग और फॉगिंग का कार्य भी शहर के गली मोहल्ले में कोरोना से बचने के लिए लगातार करवाया जा रहा है। आज वार्ड नं 45 में सेनिटाइजेशन का कार्य महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर कराया गया।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि नगर निगम पूरी तरह से कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जनता को बचाने के लिए निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सेनिटाइजेशन का कार्य लगातार करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कोई घर छूटने ना पाए। एक-एक घरों में सेनिटाइजेशन का कार्य, अपनी निगरानी में करवा रहा हूँ। उन्हौने कहा बस कुछ दिन की बात है। आप सबों ने घर में रहकर कोरोना को हराने में जो सहयोग दिया है। जिले की जनता बधाई के पात्र हैं।

आगे उन्होंने कहा कि बेगूसराय के लिए राहत भरी खबर ये है कि हमलोग रेड जॉन से निकल कर एलो जॉन में प्रवेश कर चुके हैं। घर में रहें, अनावश्यक घर से न निकलें। नगर निगम आपकी रक्षा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिदिन हर घर को सेनिटाइजेशन सहित चुना, बिलीचिंग और फॉगिंग शहर में करवा रही है। बहुत जल्द बेगूसराय एलो जॉन से ग्रीन जॉन में पहुंचेंगी। महापौर ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे सभी कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed