बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
30 अप्रैल 2020 गुरुवार
विश्वव्यापी कोरोना वायरस ने जहां एक और सभी लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर समाजसेवी, राजनीतिक दल, छात्र संघ समाज के गरीब तबकों को मदद करने में दिन रात एक किए हुए हैं। यह लोग कोई भूखा नहीं सोए इसके लिए राशन की मुहैया करा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर नगर निगम बेगूसराय के पूर्व मेयर संजय सिंह गरीबों के बीच राशन उपलब्ध करा ही रहे हैं साथ ही कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज पूर्व मेयर ने इस कोरोना महामारी जैसे विकट परिस्थिति में बिजली विभाग के वैसे योद्धाओं को सम्मानित किया जो रात दिन एक कर बिजली सप्लाई को बरकरार रखने में जिले वासियों को मदद किया।
बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि ये लोग बड़े मेहनत और लगन से लोगों को सुविधा पहुँचाते रहे हैं। बिजली इस नए युग की आत्मा बन चुकी है। बिजली गायब तो लगता है सारी सुविधाएं बौनी हो चुकी है। लेकिन बिजली विभाग इस विषम परिस्थिति में अपने कर्तव्य निर्वाहन का धर्म निभा रहे हैं। ऐसे धर्म योद्धा को आज सम्मानित करने का मौका मिला।
इस अवसर पर मोहम्मद इरफान अंसारी, सहायक अभियंता संतोष कुमार, कनीय अभियंता त्रिदेव कुमार, एसडीओ अमित कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार, कैशियर प्रमोद कुमार, सहायक कैशियर पवन कुमार, बिरजू कुमार, नवीन कुमार, सूरज कुमार, रामबाबू कुमार, राम उदगार सिंह, श्री राम महतो सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
यह सम्मान पूरे बेगूसराय समाज की तरफ से है। यह सम्मान उनके मनोबल उनके हौसला को एक नया आयाम देगा।