बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
30 अप्रैल 2020 गुरुवार
विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर आज नगर निगम बेगूसराय के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा क्षेत्र के कई वार्डों में जा जाकर नाले की साफ-सफाई का निरक्षण किया गया। साथ ही निगम क्षेत्र में वैसे गरीब, बेसहारा जिसेे खाने का अभाव है उन लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण करवाया।
इस संबंध में महापौर ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए शहर में जनता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इसके लिए युद्ध स्तर पर नाले की साफ-सफाई शहर के अंदर सफाईकर्मियों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित प्रतिदिन सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
दूसरी ओर महापौर ने कहा कोई भूखा ना सोए। इसका भी ध्यान रखते हुए अपनी तरफ से ज़रूरतमन्दों के बीच सूखा राशन पहुंचवा रहे हैं। जनता से अपील करते हुए कहा घर में रहें सुरक्षित रहें। ज़रूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क या गमछे का ज़रूर इस्तेमाल करें।
आपको बता दें कि महापौर लगातार शहर में राहत सामग्री अपने निजीकोष से ज़रूरतमन्दों तक बंटवा रहे हैं आज निगम क्षेत्र में जहाँ ज़रूरतमंद हो, वैसे जगहों पर जा जाकर महापौर के द्वारा दो सौ से अधिक ज़रूरतमन्दों के बीच सूखा राशन और मास्क का वितरण किया गया।
इस मौके पर पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, उप महापौर राजीव रंजन, पार्षद सुनील सिंह, इफ्फतुर रहमान, पप्पू कुशवाहा, रवि कुमार, गोपाल, सोनी, राजकुमार, कृष्णदेव मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक कर ज़रूरतमन्दों को राहत सामग्री दिया।
वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न मोहल्ले में सैनिटाइजिंग का काम किया गया जिसमें फॉयर बिग्रेड कि छोटी गाड़ी से कालीस्थान चौक से नगर निगम कार्यालय, नबाब चौक, डॉक्टर मिर्दुला चौक, पोखरिया तीन महला, छोटी काली मंदिर होते हुए बिपिन गेट तक सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया, सुपर सकर मशीन से श्री कृष्ण नगर विश्वनाथ नगर सेनिटाइजिंग का कार्य किया गया।