Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: सरपंच के सामने हीं युवकों को बांध कर पिटते रहे मुखिया के गुर्गे

बछवाड़ा (बेगूसराय) ::-

@ पुलिस के सामने घंटों बंधा पड़ा रहा युवक

@ पुलिस के सामने हीं कानून हुई तार-तार

राकेश यादव ::–

29 अप्रैल 2020 बुधवार

मुखिया जी के बाईक में एक युवक के बाईक से ठोकर क्या लगी, मानों युवक नें जान की आफत मोल ले ली। बस फिर क्या था न्याय प्रतिनिधि सरपंच के उपस्थिति में हीं महिला मुखिया नें दो युवकों को बांध कर बेरहमी से पिटवाना शुरू कर दिया था। पीट-पीटकर अधमरा कर दिए जाने बाद मुखिया जी ने अपने रसुख के बल पर थाने को बुलाकर पुर्व रंजीश के तहत मुकदमा दर्ज करवाते हुए जेल भी भेज दिया है।

उक्त घटना तब हुई जब मुखिया जी अरबा पंचायत के मुखिया फुल कुमारी अपने पंचायत में बने आइसोलेशन वार्ड का भ्रमण कर वापस आ रही थी। इसी क्रम में सामने से आ रहे ग्रामीण बउआ यादव के बाइक मुखिया के बाइक से ठोकर लग गयी। बस फिर क्या था मुखिया नें अपने गुर्गों का उपयोग कर बाइक सवार दोनों युवकों को रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटना शुरू कर दिया।

पीट-पीटकर अधमरा कर दिए जाने के बाद मुखिया नें पंचायत के सरपंच विनोद सिंह को बुलाकर बछवाड़ा पुलिस को सूचित कराया। उपरोक्त घटनाक्रम की सूचना पाकर एस आई अरूण कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मगर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस भी रस्सी से बंधे युवकों को छुड़ाने के बजाए मुखिया जी के साथ बैठक कर चाय पानी करते हुए मुखिया के भाषण को सुनते रहे।

मुखिया के साथ घंटों गपशप के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। गौरतलब है कि विगत तीन वर्ष पूर्व से हीं उक्त युवक के साथ मुखिया का विवाद चला आ रहा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed