भगवानपुर बेगूसराय ::–
राजीव नयन ::–
29 अप्रैल 2020 बुधवार
कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचाव के लिए विभिन्न संघ- संगठनों, समाजसेवियों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की सहायता पहुंचाया जा रहा है। समाज के वैसे तबके जो कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने में सक्षम नहीं है। उनके लिए कोई ना कोई आगे आते रहता है
इसी क्रम में आज निरामया हॉस्पीटल के द्वारा बुघवार को लोगो के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया।उक्त अवसर पर उपस्थित लोगो को कोरोनाा से बचाव हेतु सुझाव देते हुए, निरामया हॉस्पीटल के डारेक्टर डां रवि शंकर सिह ने कहां कि इस महामारी से बचने के लिए हम सवो को मास्क लगाना होगा। एक दूसरे से समाजिक दूरी वनाना होगा तथा सावुन से अपने दोनो हाथों को कम से कम 20 से 25 सेकंड तक दिन मे कई बार लगाना धोना चाहिए। साथ ही वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन मे रहने की भी सलाह दी।
इस मौके पर डा नवीन कुमार, डा राहुल कुमार, डा अनंद कुमार, सिकंदर कुमार ,बब्लू कुमार आदि लोग उपस्थित थे।