Wed. Feb 12th, 2025

सर्दी, खांसी, तेज बुखार अथवा सांस लेने में परेशानी किसी व्यक्ति को हो रही है तो तुरंत सूचित करें या जांच करावें :: जिलाधिकारी

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

29 अप्रैल 2020 बुधवार

विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस  के संबंध में आज जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार के निदेश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचलाधिकारियों को दूसरे राज्यों/जिलों से मजदूरों/अन्य लोगों के जिले में आने वाले व्यक्तियों को प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्रों में रखने तथा वहां उनके लिए समुचित भोजन, आवासन, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य जांच की उपलब्धता के निर्देश दिए गए हैं।

क्वारेन्टाइन में आवासित किए जाने वाले व्यक्तियों को आपदा राहत किट प्रदान करने, मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु भी प्रेरित करने के साथ-साथ क्वारेन्टाइन केंद्रों की देख-रेख हेतु पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर क्वारेन्टाइन के शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश भी दिया गया है।

क्वारेन्टाइन केंद्रों में बिजली आपूर्ति, सीसीटीवी की व्यवस्था के साथ-साथ वहां भोजन तैयार करने एवं परोसने में साफ-सफाई के मद्देनजर हैंड सैनिटाइजर तथा हैंडवास की पर्याप्त व्यवस्था का निदेश दिया गया है। इसी क्रम में आपदा विभाग द्वारा निर्धारित खाना ही उपलब्ध कराने तथा किसी भी परिस्थति में तले हुए भोजन की आपूर्ति नहीं करने का भी निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्वारेन्टाइन केंद्रों में प्रतिनियुक्त कर्मचारी/पदाधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां आवासित लोग किसी भी स्थिति में क्वारेन्टाइन अवधि के पूर्व केंद्र से बाहर नहीं जाएं।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी नियमित अंतराल पर अपने-अपने क्षेत्र के क्वारेन्टाइन केंद्रों का निरीक्षण का निदेश दिया गया है। यदि प्रखंड स्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्रों में आवासित किए गए प्रवासी व्यक्तियों में चिकित्सीय जांच के क्रम में यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण का लक्षण पाया जाता है तो उसे तत्काल आइसोलेशन केंद्र में भेजने का निदेश दिया गया है ताकि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रिमत कुल 09 मामलों में अब तक 05 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो कर अपने घर वापस चले गए हैं, जहां वे एहतियात के तौर पर फिलहाल होम क्वारेन्टाइन में रहने का निदेश दिया गया है। जबकि शेष 04 एक्टिव केस का इलाज स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले से अब तक 1515 व्यक्तियों का सैंपल जांच हेतु पटना भेजे गए जिसमें 1341 व्यक्ति का जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ है जबकि 174 सैंपल का रिपोर्ट प्रतीक्षित है। वर्तमान में 30 व्यक्तियों को जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड/क्वारेन्टाइन सेंटर में, 131 व्यक्ति होम क्वारेन्टाइन में तथा 441 व्यक्ति को स्कूल क्वारेन्टाइन आवासित कर उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिले के सील किए सभी क्षेत्रों में लोगों तक आवश्यक सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने, लगातार सैनिटाइज करने, लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग अनुपालन करने के लिए जागरूक करने तथा कन्टेन्मेंट जोन के कुछ क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे का निदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान हेतु की गई डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिसके तहत 5,83,034 घरों के 29,66,894 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग किया गया। इस दौरान कोरोना वायरस से संबंधित सिम्पटम वाले कुल 451 लोगों को चिन्हित किया गया है।

जिला पदाधिकारी ने आमजनों से भी अपील करते हुए कहा है कि यदि हाल में राज्य के बाहर से आए लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तत्काल सूचित करें ताकि सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी हो सके। इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण यथा सर्दी, खांसी, तेज बुखार अथवा सांस लेने में परेशानी हो रही है तो उस संबंध में भी सूचित करें ताकि उनका स्वास्थ्य जांच हो सके एवं आवश्यकतानुसार सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा जा सके। उन्होंने लोगों से अपनी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं छुपाने तथा सामान्य सर्दी, खांसी एवं बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ बैंक शाखाओं एवं ग्राहक सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंशिंग के अनुपालन नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे जगहों को चिन्हित कर वहां आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिले में राशन वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्येश्य से लगातार कार्य किए जा रहे हैं तथा इस संबंध में लोगों के शिकायत के मद्देनजर इस क्रम में अब तक 991 जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की गई जिसमें से 64 विक्रेताओं पर अनियमितता के कारण कार्रवाई के निदेश दिए गए। इसी क्रम में अब तक तीन डीलर्स पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जबकि तीन का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है। उन्होंने आम नागरिक एवं पंचायतस्तरीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा है कि यदि राशन वितरण में अभी भी किसी विक्रेता द्वारा अनियमितता की जा रही है तो तत्काल संबंधित अनुमंडल कार्यालय अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06243-222835 पर सूचित करें।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न चार आपदा केंद्रों यथा ज्ञान भारती स्कूल, बस स्टैंड, बेगूसराय, सामुदायिक भवन, बाघा एवं मध्य विद्यालय, बलिया के माध्यम से अब तक लगभग 9,936 जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए लोगों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक लगभग 255 प्रवासी मजदूर द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनके समस्याओं का निवारण किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed