Wed. Feb 12th, 2025

पूजन, आरती एवं फूलों की वर्षा कर कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

29 अप्रैल 2020 बुधवार

बेगूसराय अतीत काल से ही अपने स्वर्णिम इतिहास के लिए जाना जाता है। इसके संघर्ष के कई गाथाएँ आज भी अमर है। विपदा के समय इस ऐतिहासिक भूमि का अपना योगदान होता है। यूँ तो पूरा विश्व इस परिस्थिति से जूझ रहा है। लेकिन बेगूसराय इसे पराजित कर विजय लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहीं।

आगे उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी इच्छा शक्ति एवं हमारे कोरोना योद्धा रुपी स्वास्थ्य कर्मी के मेहनत से कोरोना को पराजित किया है। लेकिन यह सच है कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी पूरे विश्व के लिए नए योद्धा हैं। ऐसे योद्धाओं का रीतिकाल से चली आ रही परंपरा के अनुसार पूजन एवं आरती किया गया। और साथ ही हाथों में मदद पुष्प दिए गए। इन तमाम योद्धाओं को समाज की ओर से प्रणाम। आप का संघर्ष निराशा की स्थिति में आशा का संचार करेगा। और लोगों के लिए भी प्रेरणा का सबब बनेगा।

आज बेगूसराय सदर हॉस्पिटल में  स्वास्थ्य कर्मी, सदर अस्पताल की सफाई कर्मी एवं डॉक्टर को विश्वव्यापी महामारी कोरोना से संघर्ष करने एवं इससे दर्जनों लोगों को निजात दिलाने वाले योद्धाओं को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। समाज की सेवा को सम्मानित करना सही मायने में कोरोना योद्धाओं को प्रेरित करने वाली है।


आज इसी सिलसिले में डॉक्टर आनंद शर्मा, डॉक्टर हरेराम कुमार, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी विशेश्वर महतो, चंदन, राम लखन साह, भास्कर झा, बिजली मिस्त्री बबलू, सफाई कर्मी अनीता, मंजू, मीणा के ऊपर फूलों की बारिश करते हुए सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर यह लोग भी गौरवान्वित महसूस किए।

इस अवसर पर जनता दल यू के महानगर जिला अध्यक्ष मुकेश जैन, मनीष शर्मा,  वैभव भारद्वाज, गौरव कुमार, गौतम, मृत्युंजय कुमार वीरेश, मुकेश कुमार, संधीर कुमार सहित सभी लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed