Mon. Oct 20th, 2025

बेगूसराय :: मिथिला पेंटिंग के माध्यम से पूरी समाज को एक फ्रेम में चित्रित कर अद्भुत कलाकृति पेश की है समाजसेवी अंजली प्रिया ने

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

29 अप्रैल 2020 बुधवार

वैश्विक महामारी कोरोना का कहर अभी भी जारी है।  इस बीमारी की चपेट में  पूरा विश्व है।  शक्तिशाली देशों से लेकर  नॉर्मल देश भी इसके चपेट में है।  भारत जैसे विशाल देश  लॉक डॉउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके  बहुत हद तक इस बीमारी पर काबू पाने में सफलता पाई है।  लेकिन अभी भी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हम इस बीमारी को खत्म कर सकते हैं।  इस समय हमें अपने घरों में रहना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अगर कोई जरूरी  कार्य हो तब घरों से बाहर निकले।

लॉक डॉउन का यह चरण चल बहुत ही प्रभावकारी है। हमें घरों में ही रहना चाहिए एवं लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए अपने कार्यों को पूरा करना होगा। लॉक डाउन के कारण ऐसी परिस्थिति बन गयी है कि लोग अपने घरों में बंद हैं। लॉक डाउन का ऐसा समय चल रहा है कि नागरिक अपने समय का यूज कर बहुत कुछ सीख सकते हैं कर सकते हैं। अपने लिए कुछ करने का ऐसा समय दोबारा नहीं मिलेगा।

इसी क्रम में समाजसेवी अंजलि प्रिया ने लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना वैश्विक महामारी की मिथिला पेंटिंग बनाई। जिसमें दर्शाया गया कि हमारे सच्चे देशभक्त समाजसेवी अपनी जान को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं चाहे वह डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार, सफाई कर्मी या समाजसेवी हो। पेंटिंग के माध्यम से इसे चित्रित कर लगता है कि समाज को यहां पर स्थापित कर दिया गया है। इस पेंटिंग में बारीकी कि इतनी ख्याल रखी गई है कि सचमुच में यह पेंटिंग दर्शनीय है।


पेंटिंग में दर्शाया गया है कि जहां एक तरफ लोग आज घरों में बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रकृति बहुत खूबसूरत हो गई है। नए-नए प्रजाति के पंछी आने लगे हैं। जानवर अब खुलकर घूम पा रहे हैं। हमें प्रकृति की इस खूबसूरती को आगे भी कायम रखना है और इस वैश्विक महामारी को सारे नियमों का पालन करते हुए एक साथ मिलकर कोरोना को भगाना है। लॉक डॉन का नियमबद्घ पालन करना है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed