छपरा ,
ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज ,
*गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण*
छपरा के सिखतोली निवासी तौकीर अली के द्वारा 500 परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। पूरे देश में कोरोना से लोगो की हालत बिगड़ चुका है और सबसे ज्यादा तो गरीब मजदूरों पर कहर बन के गिरा है जो मजदूर किसी के यहां काम कर-कर के अपना जीवन यापन करते थे वो आज घर में है भोजन की रहा देख रहे हैं इसी में रमजान का पवित्र महीना शुरू हुआ इस बात का ध्यान रखते हुए घर में जो भी राशन जरूरत के अनुसार वितरण किया गया प्रत्येक पैकेट में 2 किलो चावल 5 किलो आटा 2 किलो आलू 1 किलो प्याज 500 ग्राम चान डाल 500 सरसो तेल 500 ग्राम चना 500 ग्राम चूड़ा एक पॉकेट नामक और साथ ही कोरोना जैसे भयानक वायरस के बारे में समझा गया कि कैसे बचना चाहिए सबसे पहले अच्छे तरीके से हाथ धोना चाहिए बार-बार हमेशा माफ किया रुमाल का उपयोग करना चाहिए उसके बाद हम बातें अगर आप घर घर से कोई जरूरी काम हो तभी निकले और कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर कोई काम करें क्योंकि इस वायरस से बचने का इससे अच्छा कोई दवा नहीं है इसलिए आप सतर्क रहें नहीं तो घर पर ही रहे .इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग करने वाले नहिद अनवर, मुशेड अली, शेरू अली,तहीद अनवर(बबलू), पपु,गुदरी निवासी मनोज कुमार, तासुर अली, तासीर अली, कलीम खान,सरफराज आलम,फिरोज अंसारी थे।