वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
28 अप्रैल 2020 मंगलवार
आज मंगलवार को डीहपर पंचायत के 6 एवं नौला पंचायत के 21 वार्डों में 10 सुपरवाईजर की देखरेख में डोर टू डोर सर्वे शुरू किया गया।
हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि सर्वे के दौरान मंगलवार को 2304 घर का सर्वे किया गया, जिसमें 16596 लोगों का डेटा लिया गया।
इस दौरान टीम द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जानेवाले तथा उक्त महिला सिपाही के संपर्क में आनेवाले लोगों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
इसकी मॉनिटरिंग डब्ल्यूएचओ मॉनिटर प्रेम कुमार, बलजीत कुमार, राजीव कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी सुधीर कुमार, बीएमसी वकील मोची, केअर इंडिया के रूपेश कुमार व हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर द्वारा किया जा रहा है।