Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: 28 दिनों के लिए नौला पंचायत रहेगा सील, महिला सिपाही के पिता सहित दस लोगो का जांच रिपोर्ट आया निगेटिव

वीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

28 अप्रैल 2020 मंगलवार

— महिला सिपाही के पिता सहित दस लोगो का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया

वीरपुर प्रखंड निवासी एक महिला सिपाही में कोरोना पॉजिटिव को लेकर अधिकारियों का आना लगातार जारी है।

इसी कड़ी में मंगलवार को बेगूसराय एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, सदर डीएसपी राजन सिन्हा, वीरपुर बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ नवीन कुमार चौधरी, भगवानपुर बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार नलनिकान्त, थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ उक्त पंचायत पहुंच कर लॉकडाउन से संबंधित आवश्यक जानकारी ली।

इस संबंध में बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि सील के दौरान सभी प्रकार की दुकाने बंद रहेगी। इस दौरान लोगो के आवशयक सुविधा का ख्याल रखा गया है। इसके लिए कमिटी का गठन किया जा रहा है।

भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की सीमा सील एरिया में 40 बीएमपी के जवान की प्रतिनियुक्ति की गयीं है। जिसमें महिला सिपाही भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला सिपाही से संबंधित दस सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमे सभी दस सेम्पल निगेटिव निकलने से प्रखंड प्रशासन ने राहत की सांस ली।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान, पंसस प्रतिनिधि चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed