Wed. Feb 12th, 2025

छपरा :: सूमो से लगी बाइक को ठोकर, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल 

छपरा / दिघवारा ::–

चंद्र प्रकाश राज / राजेश तिवारी

सूमो से लगी बाइक को ठोकर , एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल 

छपरा । पटना मुख्य सडक मार्ग पर अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर फुलवरिया टोला गाँव के समीप सुमो की ठोकर से एक बाइक सवार अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । वही बाइक सवार दुसरा युवक जख्मी हो गया ।

डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ गाँव निवासी  50 बर्षिय सुबास राय अपने गाँव के ही मुकेश कुमार के साथ दिघवारा बैंक से पैसे निकालकर घर आ रहे थे तभी अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गाँव के समीप पटना के तरफ से तेज गति से आ रही सुमो विक्टा गाड़ी ने ठोकर मार दी जिससे सुभाष राय की मौके पर ही मृत्यु हो गयी  वही मुकेश कुमार जख्मी हो गया।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणो के सहयोग से सुचना पर पहुँचे अवतार नगर थाने के एएसआई संतोष जायसवाल एवं अनिल शर्मा ने जख्मी युवक को दिघवारा हॉस्पिटल भेजा एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया ।
घटना के बाद सुमो विक्टा का चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया ।

घटना की सुचना पर पहुँचे स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार ने परिजनों को कबीर अन्त्येष्टि योजना  के तहत तीन हजार रुपए प्रदान किए साथ ही स्थानीय मुखिया सहित पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह , राजद नेता धर्मदेव राय , बी डी सी मुल्की राय , बब्लु राय आदि लोगों ने परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया ।

मृतक सुबास राय उड़ीसा मे प्राइवेट नौकरी करते थे लॉकडाउन के कारण घर आए थे । उनको चार पुत्री एवं एक पुत्र हैं जिसमे एक पुत्री की अभी शादी नही हुई है ।
उनकी मृत्यु से परिजनों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।लोगो के ढाढस बॅधवाने पर भी परिजनो का चित्कार नही रूक रक रहा।

Related Post

You Missed