सारण / एकमा ::–
ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज
27 अप्रैल , सोमवार
सारण में सरयुपार गांव निवासी अधिवक्ता मिला नया कोरोना पॉजिटिव
वीरेंद्र कुमार यादव/के. के. सिंह सेंगर
एकमा (सारण) : सारण जिले के मांझी प्रखंड व दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयुपार गांव निवासी एक अधिवक्ता कोरोना का नया मरीज मिला है।
बताया गया है कि पटना के आईजीएमएस में सारण जिले के सरयुपार गांव निवासी अधिवक्ता को उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। वहीं उनका सैंपल लिया गया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
इसकी सूचना मिलते ही सोमवार को सारण जिले का स्वास्थ्य सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी हरकत में आ गए। सरयुपार गांव पहुंच के लोगों को जागरूक करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिया गया।
दाउदपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी भी पुलिस बल के साथ सरयुपार गांव पहुंचे। ग्रामीणों को जरूरी निर्देश भी दिया। सरयुपार गांव जिला मुख्यालय सारण से लगभग 34 किलोमीटर, एकमा थाना व रेलवे स्टेशन से लगभग चार किलोमीटर, दाउदपुर थाना से लगभग सात किलोमीटर व मांझी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
उधर सरयुपार गांववालों ने बताया कि सरयुपार का यह मरीज बीते 23 अप्रैल को पटना उपचार हेतु ले जाया गया था। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सोमवार को ही धर्मपुरा गांव में स्वास्थ्य परीक्षण कर तीन लोगों को क्वारेंटाईन में रहने हेतु निर्देशित किया गया है।