Wed. Feb 12th, 2025

सर्वे को लेकर आशा, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

वीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

27 अप्रैल 2020 सोमवार

प्रखंड क्षेत्र में महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। सोमवार को गाड़ा हेल्थ वेलनेस सेंटर तथा महादेव मंठ मुजफ्फरा में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसमें आंगनवाड़ी सेविका, आशा, एएनएम, महिला सुपरवाईजर ने भाग लिया। जिसमें डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ गीतिका शंकर, प्रेम कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी संजय कुमार, हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर द्वारा सर्वे से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी।

हेल्थ मैनेजर ने बताया कि डीहपर पंचायत में 6 एवं नौला पंचायत में 21 टीम बनाया गया है। जो 7 सुपरवाईजर एवं आईसीडीएस के 3 महिला सुपरवाईजर की देखरेख में काम करेंगे। टीम द्वारा लगातार 14 दिन तक हाउस टू हाउस एक्टिविटी द्वारा लक्षण के आधार पर व्यक्ति की पहचान की जायेगी।

 

वीरपुर प्रखंड में डीलर के विरुद्घ दिया आवेदन

गेन्हरपुर पंचायत अंतर्गत जिन्दपुर के ग्रामीणों ने एसडीओ बेगूसराय को आवेदन देते हुये जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जिन्दपुर निवासी मो. आबिद, मो. तौसीफ समेत अन्य द्वारा दिये गए आवेदन में डीलर महेश प्रसाद राय पर गलत व्यवहार करने, यूनिट से कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाया गया है।

आवेदन पर पंचायत के मुखिया द्वारा कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed