वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
27 अप्रैल 2020 सोमवार
वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत मे कोरोना पॉजिटिव को लेकर पदाधिकारियो का दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी मे सोमवार को तेघड़ा एसडीओ निशांत कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश, वीरपुर बीडीओ अखिलेश कुमार तथा भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बैरिकेडिंग, सीमा सील समेत कई आवश्यक जानकारी ली।
तेघड़ा एसडीओ निशातं कुमार ने बीडीओ अखिलेश कुमार एवं नौला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान को पीड़िता की घर, आस पड़ोस, बैंक समेत कई जगहो पर सेनिटाइज का कार्य अविलम्ब करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिये।
भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नौला पंचायत के सीमा को सील कर चेकिंग पोस्ट बनाया जा रहा है। इसके अलावे जिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। चालीस की संख्या मे नौला पंचायत मे पुलिस बल को लगाया गया है।
इसमे छह मोटरसाइकिल टाईगर को गश्ती मे लगाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ा, नौला, जोकिया तथा भीठ मखवा की सीमा पर चेकिंग पोस्ट बनायी गयी है साथ ही नौला पंचायत के प्रमुख जगहो की बैरिकेडिंग भी की गयी है। चेकिंग पोस्ट पर पुलिस बल को लगाया है।
बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि लाक डाउन को लेकर आवश्यक सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। वहीं बैंक मैनेजर सहित कुल 11 कर्मचारियों को जाचं के लिए भेजा गया है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान, सरपंच विश्वनाथ पंडित, पंसस प्रतिनिधि चंदन कुमार आदि मौजूद थे।