भोजपुर (संदेश) ::–
बबलू कुमार ::–
27 अप्रैल 2020 सोमवार
करोना महामारी में कोई भूखा ना रहे इसको लेकर भोजपुर जिले में संदेश प्रखंड के ग्राम पंचायत आँखगांव उतरी पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीना देवी एवं उनके पति समाजसेवी सुधीर कुमार गुप्ता के द्वारा अखगांव पंचायत में विधवा, विकलांग, असहाय, जरूरतमंद लोगों के बीच चावल, दाल एवं आवश्यक वस्तु का वितरण किया गया।
समाजसेवी सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि इस करोना माहमारी संकट के समय हम लोग अपने पंचायत में कोई भूखे ना रहे। जिसको लेकर हम लोग घर-घर इस लॉकडाउन में सरकार के सभी नियमों के पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए। हम लोग राशन वितरण कर रहे हैं ।
वही पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीना देवी ने कहा कि हम लोग करोना महामारी संकट की घड़ी में खासकर जो विधवा महिलाएं, विकलांग, असहाय, जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर हर संभव मदद देने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही आंखगांव बाजार, टोला पर जितने भी विधवा महिला, विकलांग, असहाय परिवार लोग है उनके बीच राशन का वितरण किया गया।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो लाभ मिलता है उन्हें मिल रहा है। लेकिन जो व्यक्ति सरकार के लाभ से वंचित हैं किसी कारण बस राशन नहीं मिला। उन्हें भी हम लोग राशन देने का काम कर रहे हैं।