बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
26 अप्रैल 2020 रविवार
विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है। लॉक डाउन के कारण पूरा जनजीवन थम सा गया है। इस लॉक डाउन के कारण गरीब, असहाय व दैनिक मजदूरी करने वाले को बहुत ज्यादा कष्ट हो रहा है। रोज कमाने और खाने वाले को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
सरकारी स्तर पर भले ही इन गरीब और निस्सहायों के सहयोग के लिए राशन दिया जा रहा है। लेकिन समाज में बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। दूसरी ओर बिना राशन कार्ड वाले को भी सहायता सामग्री दिए जाने की घोषणा हुई है। परन्तु अभी भी उन गरीब तबकों के पास यह सहायता नहीं पहुंच पा रही है। जिस कारण उनको भूखे रहना पड़ रहा है। इसे देखते हुए समाज के समाजसेवी, राजनीतिक दल मदद कर मानवता का परिचय दे रहे है।
इस परेशानी को देखते हुए नगर निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह के द्वारा लगातार ऐसे निस्सहाय व्यक्तियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर मानवता का परिचय दे रहे है। इनका कहना है कि आदरणीय प्रधानमंत्री के लॉकडॉउन की घोषणा के 32वाँ दिन लगातार गरीब निस्सहाय, विधवा, दिव्यांग के बीच खाद्य सामग्री का वितरण क्या जा रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जब तक लॉक डाउन समाप्त नहीं हो जाता और ऐसे व्यक्तियों को फिर से काम नहीं मिल जाता है।
इसी क्रम में आज 32 वां दिन वार्ड नंबर 40, वार्ड नंबर 42, वार्ड नंबर 03 और वार्ड नंबर 37 के जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर अरविंद सिंह उर्फ मामा जी, छोटे जी, प्रतीक ईश्वर जी, माखनलाल आदि उपस्थित थे।