Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: वीरपुर प्रखंड के एक गांव की महिला सिपाही में मिला कोरोना पॉजिटिव, पंचायत को किया गया सील

बीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

26 अप्रैल 2020 रविवार

कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से प्रशासन मे मची हड़कंप

-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया जायजा

– नौला पंचायत को किया गया सील

वीरपुर

वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के एक गांव निवासी महिला सिपाही का कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियो एवं स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया है।

शनिवार की रात मे तेघड़ा डीएसपी ओम प्रकाश कुमार, वीरपुर बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ नवीन कुमार चौधरी, भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने उक्त मामले मे नौला पंचायत पहुंच कर मामले की जानकारी ली। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क मे आये उसके परिवार के सदस्य एवं आसपास के कुल नौ लोगो को एम्बुलेंस के माध्यम से जांच के लिए भेजा।

बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि उक्त महिला सिपाही कैमूर मे पदस्थापित है। फिलहाल लॉकडाउन के कारण गृह क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मे उसकी ड्यूटी 21 अप्रैल तक लगायी गयी थी।

बीडीओ अखिलेश कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, वीरपुर थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने रविवार को भी उक्त गाँव मे पहुंच कर जायजा लिया। वहीं स्वास्थ्य की टीम ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पहुंच कर शाखा प्रबंधक मनीष कुमार एवं सहायक शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार सहित अन्य कर्मी से इस संबंध मे विस्तार से जानकारी ली।

बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि नौला पंचायत को सील कर दिया गया है। मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान, पंसस प्रतिनिधि चंदन कुमार ने बताया कि गांव के प्रमुख जगहो एवं पंचायत की सीमा को सील कर दिया गया है। साथ ही लोगो को घरो मे ही रहने की सलाह दी गयी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed