Fri. Jul 18th, 2025

भोजपुर :: डीलर के खिलाफ आमरण अनशन के तीसरे दिन बिगड़ी तबीयत, प्रशासन मौन

भोजपुर (आरा) ::–

बबलू कुमार ::–

26 अप्रैल 2020 रविवार

करोना महामारी में बिहार सरकार के द्वारा गरीबों को दिए जा रहे अनाज का हो रहे कालाबाजारी के विरुद्ध तीसरे दिन अनशन पर बैठे जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार का स्वास्थ्य खराब होते जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई करवाई नहीं कर रहा है।

जिसको लेकर आरा सदर प्रखंड के पिपरहिया ग्राम के सभी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के बिरुद्ध जन आक्रोश है। जन अधिकार पार्टी के आरा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में डीलर कामेश्वर सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ पिपरहिया ग्राम के दलित टोला दलान में विगत 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनका तबीयत प्रति घंटे बिगड़ रहा है। जिनकी स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है। लेकिन अभी तक भोजपुर प्रशासन द्वारा धरना स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा न तो मजिस्ट्रेट का तैनात किया गया है और ना तो डॉक्टर का तैनात किया गया हैं ।

अनशन स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बतलाया की डीलर और जिला प्रशासन की मिलीभगत से इस मामले को जिला प्रशासन के द्वारा कोई करवाई नहीं किया जा रहा है।

अनशन पर बैठे प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि यदि कल तक डीलर पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो इस लॉक डाउन में भी हसनपुरा पंचायत के तमाम बुद्धिजीवी लोग उग्र आंदोलन के साथ रोड पर आ जाएंगे। इसके बाद इस लड़ाई को जिला प्रशासन को रोक पाना संभव नहीं रहेगा ।

अनशन स्थल पर जाप के प्रदेश के युवा नेता पप्पू गोप ने कहा कि गरीब दलितों का राशन को गलत ढंग से गबन करने का आरोप बार-बार प्रकाशन में आने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा कोई करवाई नहीं किया गया। करवाई नहीं होने के बाद गरीबों के अधिकार के लिए जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार विगत 3 दिनों भूखे प्यासे अनशन पर बैठे हुए हैं लेकिन प्रशासन इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है । यदि तमाम विषयों पर 24 घंटे के अंदर करवाई नहीं होता है तो मैं भी इस आमरण अनशन एवं भूख हड़ताल पर धरना देने का काम करेंगे ।

जन अधिकार पार्टी के भोजपुर के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार ने कहा कि इस लड़ाई को दबाने की कोशिश जिला प्रशासन के आला अधिकारी कर रहे है । अनशन स्थल पर उपस्थित लोगों ने शशि भूषण यादव ,सरपंच राजू राय ,शिव शंकर सिंह ,धर्मेंद्र कुमार ,अजय कुमार ,मनीष कुमार ,मुकेश कुमार ,वार्ड सदस्य सुधीर कुमार ,रवि कुमार , रामदीन बहू ,राम, भंवरी देवी, राम जी राम, महेंद्र राम ,रामप्रकाश गोप के साथ ग्रामीण वहां उपस्थित हुए हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed