बेगूसराय ::–
रामकुमार ::–
25 अप्रैल 2020 शनिवार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से आज माहे-रमजान का बधाई देते हुए पहले दिन जिला कार्यालय स्थित मोहल्ला के गरीब एवं असहाय अल्पसंख्यकों के लिए राहत वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला मंत्री का० अवधेश राय ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने हर स्तर के इकाई से आव्हान करता है कि लॉकडाउन से उत्पन्न स्थति को देखते हुए रमजान जैसे पवित्र त्यौहार के अवसर पर असहाय, अल्पसंख्यक भाई के मदद में आगे आये।
जिला सचिवमंडल सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि राहत सामग्री वितरण के पीछे हमारा उद्देश्य आपसी भाईचारे को बढ़ाना है। दुर्भाग्यवश सत्ता के सौदागर गोदी मीडिया के माध्यम से कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के नाम पर भी हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफ़रत फैलाना चाहते हैं। उनकी मनसा जातीय छूआछूत को भी बढ़ावा देना है। इसलिए वो जहां शारीरिक दूरी जैसे शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए था, वहाँ वो शोसल डिस्टेंस की बात कर रहे हैं।
इस अवसर पर पार्टी के नेता का० अमीन हमजा, का० शंभू देवा, का० राम उदय पासवान, मो० ताज उद्दीन, मो० दानिश की उपस्थति में पार्टी कार्यकर्ता के द्वारा निसहाय, अल्पसंख्यक एवं अन्य समुदायों के लोगों को घर-घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाया गया।