Fri. Jul 18th, 2025

डीलर के विरुद्ध जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रखंड अध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठे

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार-

24 अप्रैल 2020 शुक्रवार

कोरोना महामारी को लेकर पूरे राज्य के साथ देश में हाहाकार मचा है। जिसको देखते हुए बिहार की सरकार गरीब के लिए मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने को लेकर सभी डीलरों को राशन वितरण करने का आदेश दिया।

जिसमें भोजपुर जिले के आरा सदर प्रखंड के पिपरिया ग्राम के डीलर कामेश्वर सिंह के ऊपर गलत तरीके से गरीब को राशन कम देने को लेकर, डीलर के विरुद्ध जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने आमरण अनशन पर बैठ गए।

अनशन पर बैठे संतोष कुमार ने बताया कि डीलर कामेश्वर सिंह द्वारा गरीब शोषित को लगातार 6 से 7 माह तक राशन का वितरण नहीं किया गया। इसके खिलाफ तकरीबन यह मामला एक माह से बार-बार प्रकाशन में आता रहा है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक भोजपुर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिसके कारण बाध्य होकर आज मैं आमरण अनशन पर बैठ रहा हूं।

इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के आरा सदर के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आज हसनपुरा पंचायत के दलित और शोषित गरीब इस स्थिति में पहुंच गए हैं वह घोंघा, मुस( चुहा), मेढक खाकर अपनी भूख को शांत कर रहे हैं और कितने घर की स्थिति बद से बदतर हो गई है। यदि भोजपुर प्रशासन जल्द से जल्द दबंग डीलर कामेश्वर सिंह पर कार्रवाई एवं दलित शोषित को खाना की व्यवस्था नहीं कराया जाता तो मैं इसी आमरण अनशन पर भूखे प्यासे मरने मिटने के लिए तैयार हूं।

जन अधिकार पार्टी के भोजपुर के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार ने कहा कि इस लॉक-डाउन में गरीबों को भूखे मरने के लिए छोड़ दिया है। पार्टी के युवा जिला के अध्यक्ष रघुपति यादव ने कहा कि यदि एक-दो दिनों के अंदर करवाई नहीं हुआ तो मैं भी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार के साथ आमरण अनशन में शामिल हो जाऊंगा। जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।

जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि यदि एक-दो दिन के अंदर दलितों के अनाज का समुचित व्यवस्था नहीं कराया जाता है तो यह लड़ाई और जोरदार किया जाएगा।

इस आमरण अनशन मे शामिल संतोष कुमार, मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, सुधीर कुमार, रवि कुमार, विंदेश्वरी यादव, शिवशंकर सिंह, अर्जुन कुमार, अरविंद यादव, सुबोध यादव, कमलेश यादव, शशी भुषण यादव(सरपंच), चन्दन साह वार्ड सदस्य वार्ड नो 2, मुकेश कुमार(वार्ड नम्बर 1), राजू कुमार, श्याम बाबू सिंह, तेजनारायण यादव, तपेश्वर सिंह, पप्पु कुमार, विजय यादव, विगन राम, रामजी राम, पुरन राम, रामेश्वर राम, दिन बहुर राम इस आमरण अनशन का समर्थन किए हुए है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed