Fri. Jul 18th, 2025

जॉब कार्ड खोलकर मजदूरों को रोजगार दी जाएगी :- बीडीओ

@ जॉब कार्ड खोलकर मजदूरों को रोजगार दी जाएगी:-बीडीओ

@ एआईएसएफ ने लोगों के बीच मास्क, साबुन का किया वितरण

@ वीरपुर अंचल के एआईएसएफ सचिव ऋषव ने एस पी से सुरक्षा की लगायी गुहार

वीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

24 अप्रैल 2020 शुक्रवार

वीरपुर प्रखंड के पर्रा पंचायत में कोरोना महामारी को लेकर एआईएसएफ के द्वारा शुक्रवार को पर्रा पंचायत में दो सौ लोगों के बीच मास्क, साबुन, सेनेटाइजर तथा गलब्स का वितरण किया गया।

इस अवसर पर वीरपुर अंचल के अंचल सचिव ऋषव कुमार ने लोंगो से कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की।ए आई एस एफ के द्वारा इस तरह के कार्यों की लोगों ने सराहना की।

मौके पर राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा,जन्मजय कुमार, कैसर रेहान समेत एआईएसएफ के कई नेता मौजूद थे।

 

जॉब कार्ड खोलकर मजदूरों को रोजगार दी जाएगी:-बीडीओ

वीरपुर

कोरोना महामारी को लेकर सबसे ज्यादा गरीब एवं मजदूर वर्ग प्रभावित हो रहें हैं । गरीब मजदूर वर्ग को रोजगार नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। खास कर लॉक डॉउन को लेकर बाहर से आए मजदूरों को कोरोना को लेकर परिवारों की जीवन यापन के लिए चिंता बढ़ गई है।

इसी कड़ी में बीडीओ अखिलेश कुमार ने मजदूरों की राहत देते हुए जॉब कार्ड खोलकर रोजगार देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से गाँव पहुँचे मजदूरों को मनरेगा एवं सात निश्चय योजना के तहत कार्यों में लगाया जायगा। ताकि उनको रोजगार मिल सके।

उन्होंने बताया कि वीरपुर प्रखंड के सभी आठ पंचायतों में विभागीय स्तर पर इसके लिए पहल किया जा रहा है ।साथ ही उन्होंने बताया कि मजदूरों के लिए कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंस का भी संबंधित विभाग के कर्मी पालन करने के लिए ख्याल रखेंगें। कार्य स्थल पर मजदूर मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का प्रयोग करेंगे।

 

वीरपुर अंचल के एआईएसएफ सचिव ऋषव ने एस पी से सुरक्षा की लगायी गुहार

वीरपुर अंचल के ए आई एस एफ के सचिव ऋषव कुमार ने बेगुसराय के एसपी अवकाश कुमार को ज्ञापन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

इस संबंध में एसपी को दिए गए ज्ञापन में ऋषव कुमार ने कहा है कि पर्रा गाँव के छात्र विक्रम पोद्दार की पुलिस कस्टडी में संदेहास्पद मौत का मामला उठाया तो गाँव के कुछ दबंग व्यक्ति के द्वारा मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मारने एवं फर्जी मुकदमा में फसाने की धमकी लगातार दी जा रही है ।

उन्होंने एसपी से इस मामले में ज्ञापन के माध्यम से कारवाई की माँग की है। वहीं एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने भी कहा कि हमारे साथी को प्रशासन सुरक्षा की पूर्ण गारंटी करें एवं छात्र विक्रम पोद्दार की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच हो।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed