@ सीओ सह अंचल आपूर्ति पदाधिकारी ने जनवितरण प्रणाली के दुकानों का किया निरीक्षण
@ वीरपुर में पागल कुत्ता ने कई लोगों को काटा
वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार :–
23 अप्रैल 2020 गुरुवार
वीरपुर प्रखंड के सीओ सह अंचल आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार चौधरी ने गुरुवार को वीरपुर प्रखंड के पर्रा पंचायत ,वीरपुर पूर्वी पंचायत के कई जनवितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण किया ।
सीओ ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार वीरपुर पूर्वी के नाथो महतो, फूलकारी के राजेश कुमार, पर्रा पंचायत के सरौजा के कन्हैया पासवान सहित कई डीलरों के दुकान का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीलरो को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन बाँटने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि डीलरों की किसी प्रकार के शिकायत मिलने पर जाचं कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
वीरपुर में पागल कुत्ता ने कई लोगों को काटा
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों पागल कुत्ता ने कहर बरपा रखा है। पीड़ित व्यक्ति रेबीज वेक्सीन के लिए पीएचसी वीरपुर में चक्कर लगाते रहे।
जानकारी के अनुसार वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी रामप्रवेश राय का पच्चीस वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार, पर्रा पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी रामानंदी सहनी के पुत्र अमर सहनी को बुधवार की रात्रि में पागल कुत्ता ने काट कर जख्मी कर दिया।
वहीं पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी अशोक सिंह के गाय को भी उक्त पागल कुत्ता ने काट कर जख्मी कर दिया।सभी जख्मी व्यक्ति इलाज के लिए वीरपुर पीएचसी में आए पर पीएचसी में रेबीज वेक्सीन अनुपलब्ध रहने के कारण उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया।