बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
23 अप्रैल 2020 गुरुवार
एआईवाईएफ बेगूसराय के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार के द्वारा लागू लॉक डाउन की वजह से बेगूसराय के अंदर बहुत सारे ऐसे गरीब एवं अक्षम लोग हैं जिन्हें जिंदा रहने के लिए खाना, राशन नसीब नहीं हो पा रहा था।
एआईवाईएफ बेगूसराय ने उनकी एक सूची तैयार कर उन तक अपनी क्षमता अनुसार राशन कार्ड तो पहुंचाया ही साथ ही ऐसे लोगों तक राशन के साथ दाल, चीनी, मसाला, प्याज, तेल, साबुन सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन सहित जिले के आला अधिकारियों को स्मार पत्र भी दिया। जिस पर जिला प्रशासन ने काम भी किया।
संगठन अब दूसरे चरण में कोरोना जैसे खतरनाक वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए उनके बीच मास्क, सैनिटाइजर,ग्लव्स,साबुन इत्यादि बांटते हुए उन्हें स्वच्छ साफ सुथरा एवं घर में रहने की सलाह देने की शुरुआत कर चुकी है। उपर्युक्त बातें मीरगंज मोहल्ला, पटेल चौक, विष्णु चौक के मोहल्लों में मांस्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और साबुन बांटते हुए एआईवाइएफ जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हर संभव जिले के लोगों तक लॉक डाउन का पालन करते हुए तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तत्पर है।
ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रिहान एवं एआईवाईएफ के नगर नेता राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी राज्य में अपना पांव पसार रही है इससे बचने के लिए एकमात्र रास्ता, घर में रहना और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करना,मास्क ग्लव्स, साबुन ,सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना है। जिसके लिए हमारा संगठन लगातार जागरूकता अभियान की शुरुआत कर चुका है। एआईएसएफ की जीडी कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि आरती कुमारी ने कहा कि कोरोना से बचने और इससे लड़ने की लड़ाई में जिले वासियों को भी साथ देने की जरूरत है, कि वह सरकार के द्वारा लागू लॉक डाउन का पालन करते हुए घर के अंदर ही रहें। बिना वजह बाहर ना निकलें।
ज्ञात हो कि लगातार संगठन के द्वारा लोगों के बीच राहत कार्य के दौरान आज दिनांक 23 अप्रैल 2020 को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मीरगंज मोहल्ला, प्रोफेसर कॉलोनी, विष्णु चौक, पटेल चौक के अक्षम लोगों के बीच चार सौ की संख्या में मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया।
इस बीच नौजवान नेताओं ने तमाम उन लोगों से अपील भी किया कि वो घर में रहें, शारीरिक दूरी बनाकर रखें, साफ सुथरा रहें। ग्लव्स, मास्क, सैनिटाइजर, एवं साबुन का प्रयोग करते रहें।