@ 80 वर्ष के उमर मे जागा जोश पुराना था, सब कहते है बाबू वीर कुंवर सिंह बडा वीर मर्दाना था।
बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
23 अप्रैल 2020 गुरुवार
वीरता के पर्याय व देश की आजादी का अलख जगाने वाले बिहारी शूरवीर थे। जिन्होंने अंग्रेजों से तब लोहा लिया, जब वे खुद 80 वर्ष की उमर में पहुंच गये थे। लेकिन उनके हौसलो ने उनके जीवनकाल में अंग्रेजों को उन पर हावी नहीं होने दिया। ये सभी बातें नगर निगम के पूर्व महापौर सह जदयू नेता संजय कुमार ने पनहास चौक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की बनी प्रतिमा के उपर माल्यार्पण करने के उपरांत कही।
वहां मौजूद आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि वीर कुंवर सिंह जैसे लोग ही बिहार की असली पहचान रहें हैं, जो अनन्त काल तक याद किये जाते रहेंगे। इनके विजयोतसव पर हम इन्हे सादर नमन करते हैं।
वहां मौजूद बाइट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि 1857 की क्रांति के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह जी को उनके 162 वें विजयोतसव दिवस पर शत शत नमन करते हुए कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने ये बतलाया कि अपनी मातृभूमि अपने देश से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं।
वहां मौजूद युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे महान शूरवीरों और पुण्यात्माओं का बिहार मे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने ही इनकी जयंती को राजकीय समारोह घोषित किया। इस कार्यक्रम को सोशल डिसटेनसिंग का पालन करते हुए सभी आंगतुक अतिथि के साथ वीर कुंवर सिंह के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उनहोंने समाज के सभी वर्गो को एक साथ लेकर चलने का काम किया। तब जाकर अंग्रेजों को खदेरने में विजय हासिल की। आज भी लोग इनके जोश और जुनून की प्रशंसा करते हैं।
मौके पर वार्ड 26 के वार्ड पार्षद पदमानंद सिंह, युवा जदयू जिला महासचिव नीरज कुमार, संतोंष कुमार सिंह, शिव कुमार तांती , मुकेश महतो, राजा महतो, जितेन्द्र कुमार इत्यादी ने बारी बारी से माल्यार्पण किया।