Fri. Jul 18th, 2025

लॉकडाउन मे पुलिस ने दिखायी सख्ती, एक सप्ताह में हजारों रुपये जुर्माने की वसूली

@ लॉकडाउन मे पुलिस ने दिखायी सख्ती ,एक सप्ताह मे 14 हजार जुर्माने की वसूली की

@ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी -बीडीओ

मुखिया ने पंचायत में सेनेटाइजर का कराया छिड़काव

वीरपुर बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

23 अप्रैल 2020 गुरुवार

वीरपुर में लॉकडाउन अनुपालन करवाने को लेकर वीरपुर पुलिस सख्ती से कारवाई कर रही है । बेवजह सड़क पर बाइक एवं अन्य वाहनों लेकर घूमने वालो को अब खैर नहीं है ।

वीरपुर थाना के थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि बीते एक सप्ताह मे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाइक चालको से चौदह हजार रुपये जुर्माने के रूप मे वसूली की गयी ।

उन्होंने बताया कि लाकडाउन को लेकर वीरपुर पुलिस काफी तत्पर है ।लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।इधर पुलिस की इस तरह की कारवाई से बाईक चालको मे हड़कंप मचा हुआ है ।

आज गुरूवार को भी वीरपुर पुलिस के द्वारा थाना भवन के समीप बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर बाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।इसमे मोटरसाइकिल टेम्पो समेत कई अन्य बाहनो की जाचं की गयी । आवश्यक काम से जा रहे बाहन चालको से पूछताछ भी की गयी।

 

 

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी -बीडीओ

 

वीरपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो को अब खैर नही। वीरपुर प्रखंड के प्रशासन एवं पुलिस इसको लेकर काफी तत्पर है ।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए वीरपुर प्रखंड के बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार लॉकडाउन को सभी लोगो को पालन करना चाहिए । उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवा के दुकान को छोड़कर बाकी सभी दुकान बंद रहेंगे । आवश्यक दुकान के अलावे अन्य दुकान यदि खुला हुआ पाया गया तो संबंधित दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

दुकान छह बजे सुबह से शाम छह बजे तक ही चलेगी । उन्होंने बताया कि वीरपुर प्रखंड के वीरपुर, मुजफ्फरा, जगदर समेत विभिन्न गांवो के बाजार मे पुलिस एवं प्रखंड प्रशासन के द्वारा लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

 

मुखिया ने पंचायत में सेनेटाइजर का कराया छिड़काव

वीरपुर पश्चिम के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को पूरे पंचायत में सेनेटाइजिंग का कार्य करवाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्स का पालन करने तथा मास्क का उपयोग करते हुये अपने हाथों की लगातार सफाई साबुन से करते रहने की अपील लोगों से की।

उन्होंने बताया कि पूर्व में एक बार स्प्रे मशीन से सेनेटाइजिंग करवाया गया था। अबतक उनके द्वारा पंचायत क्षेत्र में वार्ड सदस्यों के माध्यम से तीन हजार मास्क, तीन हजार साबुन के अलावे ग्लब्स आदि का वितरण किया जा चुका है।

वहीं नौला पंचायत मे मुखिया अनीता देवी के नेतृत्व मे सेनिटाइज का कार्य किया गया ।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed