Fri. Jul 18th, 2025

राजकीय कृषि प्रक्षेत्र में तैयार गेहूं की फसल की हुई क्रॉप कटिंग

एकमा (सारण) ::–

 @ चार हेक्टेयर भूमि में गेंहू बीज की एचडी 2967 प्रजाति की हुई थी बुवाई

ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज 

वीरेंद्र कुमार यादव/के.के. सिंह सेंगर

एकमा (सारण) : एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी पंचायत के मुकुंदपुर स्थित राजकीय कृषि फार्म प्रक्षेत्र पर मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल व प्रक्षेत्र समन्वयक गौतम कुमार गोईत के निर्देशन में गेंहू की चार हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगाई गई तैयार फसल का क्रॉप कटिंग कराया गया।

राजकीय कृषि फॉर्म की चार हेक्टेयर भूमि में बीज हेतु कृषि विभाग के द्वारा बुवाई की गई गेंहू की प्रजाति एचडी 2967 की तैयार फसल की तीन अलग अलग स्थानों की निर्धारित समान स्थानों की फसल की क्रॉप कटिंग कराने के बाद औसत उपज प्रति हेक्टेयर 21 कुंतल प्राप्त किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड कृषि समन्वयक चंद्रशेखर सिंह, काशीनाथ साह, ज्ञानेन्द्र शर्मा, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, हरेराम पंडित, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Post

You Missed