Fri. Jul 18th, 2025

सीटू और सीटू से सम्बद्ध विभिन्न ट्रेड यूनियनों के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर राष्ट्रीय मांग दिवस धरना कार्यक्रम आयोजित

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

21 अप्रैल 2020 मंगलवार

सीटू और सीटू से सम्बद्ध विभिन्न ट्रेड यूनियनों के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड 19 जांच कीट और डाॅक्टर नर्स एवं सभी चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की गारंटी करो।

“भाषण नहीं राशन दो”, आधार कार्ड लाओ – राशन व रसोई गैस मुफ्त ले जाओ का फार्मूला लागू करो, कोविड 19 के हमलों से उत्पन्न संकटपूर्ण आर्थिक चुनौतियों, बेरोजगारी और भूखमरी का दंश झेल रहे सभी लोगों के खाते में 7500/- रुपए मासिक भेजने की गारंटी करो, बकाया और अग्रिम वेतन भुगतान के साथ हड़ताली शिक्षकों से वार्ता सुनिश्चित कर उनके मांगों को पूरा करो, लाॅक डाउन में अपने राज्य से बाहर फंसे मजदूरों और पढ़ाई करने वाले राज्य से बाहर फंसे विद्यार्थियों को उसके घर परिवार तक पहुंचाने की गारंटी करो आदि नारों के साथ राष्ट्रीय मांग दिवस धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

 

कार्यक्रम में शामिल सीटू और सीटू से सम्बद्ध यूनियन के नेता लाॅक डाउन के फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का कठोरता से पालन भी किया ।

कार्यक्रम में सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, बी एस एस आर यूनियन नेता राम शंकर राय, बरौनी फर्टिलाइजर के अवकाश प्राप्त यूनियन नेता अभिनंदन झा, बिहार स्टेट ऑटो चालक यूनियन नेता पंकज कुमार सिंह, मो महमूद आलम आदि सहित लगभग एक दर्जन नेताओं ने हिस्सा लिया।

राष्ट्र व्यापी मांग दिवस पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि कोविड 19 और लाॅक डाउन की अवधि दोनों का विस्तार व फैलाव लगातार जारी है । सबसे खतरनाक बात यह है कि कोविड 19 के फैलाव और उससे बचाव के लिए लाॅक डाउन की घोषणा तो अनिवार्य आवश्यकता है।

लेकिन उसके साथ ही सरकार को इससे उबरने अथवा इसका मुकाबला करने के लिए जिन जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए था। उसे पूरा नहीं किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण पीड़ादायक एवं शर्मनाक है। उल्टे थाली, ताली और मोमबत्ती जलाने का आह्वान करके मूल समस्या से जनता का ध्यान बांटने की साजिश चलाया जा रहा है। एक तरफ लोग भूखमरी का शिकार बन रहे हैं तो दूसरी ओर 7.5 करोड़ टन खाद्यान्न सरकारी गोदामों में सड़ रहे हैं ।

धरना की अध्यक्षता बी एस एस आर यूनियन नेता आर एस राय तथा संचालन फर्टिलाइजर के अवकाश प्राप्त यूनियन नेता अभिनंदन झा ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed