बेगूसराय::–
विजय श्री ::–
20 अप्रैल 2020 –
बेगूसराय जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने आज कोविड-19 से संबद्ध आइसोलेशन सेंटर होटल विष्णु श्री तथा आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर अग्रसेन मातृसेवा सदन का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इसी क्रम में ज्ञान भारती स्कूल में संचालित आपदा राहत केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने आइसोलेशन सेंटर एवं आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में आवासित लोगों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति तथा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया तथा संबंधित चिकित्सकों एवं दोनों केंद्रों के प्रभारी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
ज्ञान भारती स्कूल में संचालित आपदा राहत केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता तथा आवासित लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सभी आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार, नगर आयुक्त मो. अब्दुल हामिद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा श्री धनंजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेगूसराय सदर श्री राजन सिन्हा आदि मौजूद थे।
इससे पूर्व आज जिला पदाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसायटी, बेगूसराय द्वारा आयोजित राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान मुंगेरीगंज क्षेत्र के लगभग 200 निःसहाय, गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को सूखा खाद्य सामग्री वितरित किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने रेड क्रॉस से संबद्ध वहां मौजूद सभी व्यक्ति को बताया कि लोगों को बुलाकर वितरित करने से सोशल डिस्टेंशिंग के उल्लंघन की संभावना रहती है। इन्होंने निदेशित किया कि भविष्य में संबंधित लोगों के घर-घर जाकर दूर से ही राहत सामग्री का वितरण करेंगे।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन, संरक्षक दिलीप सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय सदर संजीव कुमार चौधरी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार आदि मौजूद थे।
वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के कन्टेनमेन्ट क्षेत्र से संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़कर जिले के अन्य पंचायतों में सरकार की कुछ महत्वपूर्ण रोजगार सृजन एवं अवसंरचना विकास से संबंधित योजनाओं में कार्य प्रारंभ की अनुमति दी गई है। हांलांकि, इस दौरान लॉकडाउन के सभी निर्धारित प्रोटोकॉल लागू रहेंगे तथा कार्य करने वाले श्रमिकों को संबंधित विभाग द्वारा पास निर्गत किया जाएगा।
इसी क्रम में उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी लाभुक को पीडीएस डीलर द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन प्रदान की जाती है तो तत्काल सूचित करें ताकि ऐसे डीलर पर उचित कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अब तक लगभग 550 पीडीएस केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें से तेघड़ा, बछवाड़ा, बखरी, नावकोठी, छौड़ाही, बरौनी, भगवानपुर एवं बेगूसराय सदर के 25 पीडीएस डीलरों के विरूद्ध अनियमितता के आलोक में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए निदेशित किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान के लिए की जा रही डोर-टू-डोर सर्वे के तहत कुल लक्षित घरों 5,94,458 के विरूद्ध अब तक 3,80,612 घरों के 19,41,762 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग किया जा चुका है। जिसमें से कुल 213 व्यक्तियों को जांच हेतु चिन्हित किया गया है। उन्होंने स्क्रीनिंग से शेष बचे हुए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सघन कोरोना सर्वेक्षण में जिला प्रशासन का सहयोग करें तथा सर्वेक्षण दल द्वारा पूछे गए सवालों की सही जानकारी दें तथा भ्रामक बातों पर विश्वास नहीं करें।
उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में नौ व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तथा सभी संक्रमित व्यक्तियों का इलाज जारी है। साथ ही 33 व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में रख कर उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। इसी प्रकार 3,906 व्यक्ति होम क्वारेन्टाइन में तथा 37 स्कूल क्वारेन्टाइन सेंटर में 303 व्यक्ति में आवासित हैं, जहां उन्हें नियमित भोजन व स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न 04 आपदा केंद्रों, ज्ञान भारती स्कूल, बस स्टैंड, बेगूसराय, सामुदायिक भवन, बाघा एवं मध्य विद्यालय, बलिया के माध्यम से अब तक लगभग 3300 लोगों को भोजन एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए लोगों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक 204 प्रवासी मजदूर द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनके समस्याओं का निवारण किया गया।
कोरोना वायरस एवं लॉकडाउन से संबंधित विभिन्न मामलों के संबंध में सूचना देने हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसकी दूरभाष संख्या 06243-222835 है।