Fri. Jul 18th, 2025

आम से खास तक लोगों के बीच राशन पहुंचा रही है अमनौर हरनारायण के मुखिया

 छपरा ::–

ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज 

@ डोर टू डोर वितरण किए जा रहे हैं चावल व आटा का पॉकेट
@ वीडियो व थाना प्रभारी ने महादलित टोला में राशन वितरित कर किया शुभाारंभ

छपरा अमनौर हर नारायण के मुखिया अमृता देवी ने अपने पंचायत के आम से खास तक के लोगों के बीच संकल्प के साथ आटा, चावल, मास्क, साबुन का वितरण सोमवार से प्रारंभ कर दी है।

वीडियो विभु विवेक, थाना प्रभारी विश्व मोहन राम, एस आई आजाद खान ने अमनौर अगवान महा दलित टोला में दलितों के बीच राशन सामग्री वितरित कर शुभारंभ किया।

अफसरों ने कहा कि करोना जैसे महामारी में डोर टू डोर राशन मुहैया कराना सामाजिक समरसता का अटूट विश्वास है। इस तरह का कार्य और गतिविधियों से समाज में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।

मुखिया पति पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी ने कहा कि इस महामारी के संकट घड़ी में मुखिया को एक बड़ी जिम्मेवारी है कि वे अपने पंचायत क्षेत्र के लोगों को सुख दुख में खरा उतरे। लॉक डाउनलोड सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने पंचायत के गरौल टोला पर विशंभर छपरा समेत कई गांव में राशन मुहैया कराया।

मौके पर रीता देवी पूर्व उप मुखिया, पूर्व उप मुखिया नवल किशोर पंडित, वार्ड पार्षद लल्लन राय, अरुण तिवारी, सुरेंद्र राम, अशोक कुशवाहा, रविंद्र राम, तारकेश्वर गुप्ता, बलम राम, एलपी सिंह, राजेश्वर सिंह, अखिलेश शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता डोर टू डोर राशन सामग्री पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं।

Related Post

You Missed