भोजपुर (उदवंतनगर) ::–
बबलू कुमार/ परसोत्तम सिंह-
20 अप्रैल 2020 सोमवार
भोजपुर (उदवंतनगर) जन अधिकार पार्टी लो भोजपुर में कोरोना वायरस महामारी को लेकर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक अभियान चलाया ।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बतलाया कि हमारी पार्टी के द्वारा “एक मुठ्ठी दान गरीबो का मुस्कान” के तहत संदेश विधानसभा क्षेत्र के उदवंतनगर प्रखंड के ग्राम बजरूआ में घर-घर जाकर जरुरत की सामाग्री चावल, दाल, आलू 1 क्विंटल लगभग दान मिला। जिसका नेतृत्व पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबन यादव ने किया ।
साथ ही कहा कि जब से लॉक डाउन हुआ है तब से हम और हमारी पार्टी लगातार संदेश विधानसभा क्षेत्र में घूम घूम कर गरीब मजदूर लोगों को भूखे नहीं रहने दें रहे हैं। इस वादे के साथ मैं घर घर जाकर जरूरतमंद लोगों को पेट भरने का काम कर रहा हुँ और करूंगा।
वही जाप के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान पूरे भोजपुर जिले में लगातार चलेगा ताकि कोई भूखा ना रह सके। क्योंकि आज सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना दहाड़ी मजदूर, रिक्शाचालक, ठेला चालक को हो रहा है। अगर सरकार समुचित व्यवस्था करती तो गरीब मजदूरों को भूखे पेट ना सोना पड़ता ना हीं लोग आत्महत्या करने पर मजबूर होते। जो भी समाजसेवी गरीब को भोजन पहुंचा रहे हैं उनको मैं कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं।
युवा अध्यक्ष रघुपति यादव ने कहा कि मैं आरा विधानसभा के आरा प्रखंड में सभी लोगों को रोज हजारों लोगों को खाना खिलाया जा रहा है और भी लोगों को जरूरत पड़े तो हमारे नंबर पर फोन करके खाना-वाना मंगा सकते हैं साथ देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा हरेंद्र यादव प्रफुल्ल कुमार आदि लोग शामिल थे।