लखनऊ (यूपी)/छपरा (बिहार) :–
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
रिपोर्ट : कमल सिंह सेंगर, यूपी ब्यूरो
लखनऊ (यूपी)/छपरा (बिहार) : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में सोमवार की सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह लगभग 89 वर्ष के थे। यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थि की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।
बताया गया है कि सीएम योगी के पिता का पार्थिव शरीर को अब उनके पैतृक गांव पंचूर (उत्तराखंड) ले लाया जाने की तैयारी हो रही है। एम्स ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन की पुष्टि कर दी है। बताया गया है कि सोमवार की सुबह उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर एंबुलेंस के जरिये उत्तराखंड में पैतृक गांव पंचूर में शिफ्ट करने की तैयारी हो रही थी। उनकी हालत भी बेहद गंभीर थी। इसी बीच उनका निधन हो गया।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित सरकार के सभी मंत्रियों के अलावा सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विपक्षी दलों के नेताओं व प्रदेश भाजपा नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए अपनी शोक संवेदना जताई है।
इसी क्रम में सीतापुर सदर के भाजपा विधायक राकेश राठौर, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, भाजपा नेता भंवर सिंह, युवा भाजपा नेता सचिन मेहरोत्रा, विजय वीर विक्रम सिंह, मंदीप सिंह, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, पवन पतौंजा आदि ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
बताया गया है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता को लीवर व किडनी की समस्या थी। परेशानी बढ़ने पर उन्हें विगत 13 मार्च को दिल्ली स्थित एम्स में समुचित उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। अस्पताल के गेस्ट्रो विभाग के डॉ. विनीत आहूजा के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार की देर रात तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। कल डायलिसिस भी कराई गई थी। बताया गया है कि जब सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके पिता के निधन की सूचना मिली तो वह 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ कोरोना वायरस महामारी की समीक्षा बैठक कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद भी वह लगभग 30 मिनट तक बैठक करते रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के 89 वर्षीय पिता आनंद सिंह बिष्ट की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें उत्तराखंड में पौड़ी- गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के ग्राम पंचूर से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली के एम्स में ले जाया गया था।
यहां आपको बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे। सेवानिवृत्ति के बाद से वह अपने पैतृक गांव में ही रह रहे थे। जबकि योगी आदित्यनाथ संन्यासी प्रवृत्ति को ग्रहण कर लेने के कारण अपने माता-पिता से बहुत ही कम ही मिलने जाया करते थे।
उधर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, कुंवर विहिनी के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी, छपरा के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी, एकमा के जदयू विधायक मनोरंजन कुमार धूमल, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह समाज, मुकेश कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, राय बहादुर सिंह, छपरा विधायक सीएन गुप्ता, भाजपा नेता दिघवारा के अशोक कुमार सिंह, सिवान की सांसद कविता सिंह, एकमा के चिकित्सक डॉ एस. कुमार, मुखिया मनीष सिंह, पत्रकार कमल सिंह सेंगर, शेखर मिश्रा, प्रशांत भारती, पंकज कश्यप, मंगल बाजपेयी, प्रदीप पांडेय, रियासत अली सिद्दीकी, मोहम्मद रियाज सिद्दीकी, संतोष कुमार राव, विश्वनाथ अवस्थी, मनीष मिश्रा, जतन सिंह, पत्रकार रंजन श्रीवास्तव, मनोरंजन पाठक, वीरेश सिंह, राणा अखिलेश परमार, मनीन्द्र नाथ सिंह, डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. दिलीप कुमार प्रसाद, वीरेंद्र कुमार यादव, डॉ. लालबाबू यादव, मनजीत नारायण सिंह, मनोज सिंह, सुहैल अहमद, तारकेश्वर प्रसाद, संजीव शर्मा, हेमंत शर्मा, सुनील तिवारी, जितेंद्र पांडेय, रामेश्वर गोप, राहुल सिंह आदि ने भी अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।