वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
19 अप्रैल 2020 रविवार
डीलरों के मनमानी और लगातार जनता के बीच खाद्यान्न को लेकर उठापटक के मद्देनजर आज रविवार को सीओ नवीन कुमार चौधरी ने गेन्हरपुर, जगदर, डीहपर व वीरपुर पश्चिम पंचायत के कई डीलरों के यहां निरीक्षण किया।
उन्होंने नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण करने की हिदायत दी। वहीं वीरपुर पश्चिम पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने पंचायत के विभिन्न डीलरों के यहां निरीक्षण किया।
इस दौरान उपभोक्ताओं ने कार्ड पर दर्ज यूनिट से कम यूनिट का राशन देने, अधिक राशि लेने एवं कम वजन देने की शिकायत की।
मुखिया ने डीलरों को प्राप्ति रसीद देने, कार्ड पर दर्ज यूनिट के हिसाब से सही मात्रा में राशन देने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि निःसहाय लोगों की हकमारी करने पर बख्शा नहीं जायेगा।