छपरा सारण
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
छपरा : कोरोना महामारी जैसे आपातकालीन स्थिति में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छपरा सदर अस्पताल ब्लड बैंक में अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा सदर ब्लड बैंक में 5यूनिट रक्तदान करवाया गया।
कोरोना वायरस जैसे संकट की घड़ी में अचानक से ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ पड़ी है, जिसे लियो सदस्यों ने इस शिविर के माध्यम से रक्त की कमी को ससंभव पुरा किया ।
इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, लियो धर्मजीत रंजन, लियो प्रकाश, लियो सूरज आनंद एवं ब्लड बैंक टेक्नीशियन धर्मवीर कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं जयंत कुमार मौजुद थें ।
उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लिओ प्रकाश कुमार ने दी ।