Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय ::– प्रखंडों की खबरें :: चेरिया बरियारपुर, बलिया, बीरपुर, मंसूरचक

बेगूसराय ::–

विजय श्री / नूर आलम / धर्मेंद्र कुमार / मिंटू झा 

18 अप्रैल 2020  शनिवार

खबरें पढ़ें ::–

@ युवक की हत्या कर शव को गढ्ढे मे फेंका, शराब माफिया की करतूत

@ भाकपा माले जिला कार्यालय पर प्रवासी मजदूरो के साथ एकजुटता मे अखिल भारतीय विरोध के कार्यक्रम के तहत उपवास रख धरना दिया गया।

@ देसी राइफल एवं एक जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

@ जीवनसहयोग एनजीओ के द्वारा गांव किया जा रहा सैनिटाइज

@ डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य जारी

@ ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वाले दो युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

@ कोरोना संक्रमण के खतरे ने उड़ाई नींद मंसूरचक के लोगों में बढ़ रहा खौफ

@ सीबीआरकेसी फाउंडेशन के द्वारा वीरपुर एवं कारीचक मे खाद्य सामग्री वितरित की गयी

@ नव युवक संघ ने गाड़ा गांव मे दूसरे दिन भी चलाया सेनिटाइज अभियान

@ साबुन से हाथ धो कर ही लगाएं सेनेटाइजर : डॉ गजाली

@ बेगूसराय जिले में लॉकडाउन के आड़ में बढ़ रहे पुलिस जुल्म पर रोक लगाने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग

 

चेरियाबरियारपुर

थाना क्षेत्र के चेरियाबरियारपुर से छौड़ाही प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क मे दहिला पुल के समीप गढ्ढे मे एक 40 वर्षीय युवक की शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई. आसपास अपनी खेतों में काम कर रहे लोगों ने शव देखने के बाद तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया.

सूचना पर चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दिया. तत्पश्चात मृत युवक की पहचान खांजहांपुर पंचायत के करोड़ गांव निवासी रामजी पासवान के रखबार 40 वर्षीय पुत्र विनोद पासवान के रूप मे की गई.

शव की पहचान होते ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या मे लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उक्त इलाके मे सघन सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के क्रम मे उस वक्त पुलिस प्रशासन को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब दहिला पुल से दक्षिण एवं पूर्व दिशा मे धोबाही चौर मे बहने वाली नहर के पास शराब माफियाओं के द्वारा महुआ शराब चुलाने वाली भारी मात्रा मे रॉ मेटैरियल बरामद कर लिया गया.तथा मौके पर कई भट्ठीयों को ध्वसत कर दिया गया.

इस दौरान मौके पर महुआ शराब चुलाने के लिए रखे गए लगभग दो से तीन सौ टीन मे रॉ मेटिरियल को भी बर्बाद कर दिया गया.

युवक की हत्या अन्यत्र कर शव को फेंका गया पुल के पास

स्थानीय लोगों की मानें तो युवक की हत्या अन्यत्र कर शव को ठिकाना लगाने के क्रम मे पुल के समीप गढ्ढा मे फेंक दिया गया.शव को देखने पर पहचान मिटाने के लिए तेजाब डाला गया है. लेकिन पुलिस के द्वारा छानबीन के दौरान उसके शरीर पर पड़े जख्म कुछ अलग कहानी बयां कर रही थी.

शव पर मिले अवशेष स्पष्ट रुप से मामला शराब से जुड़े होने की ओर इशारा कर रहा था है. हत्यारे ने शव की पहचान मिटाने के लिए हत्या करने के पश्चात उसके शरीर पर खौलता हुआ महुआ शराब के रॉ मेटेरियल को डाल दिया. लगभग तीन घंटे तक गहन छानबीन के उपरांत पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त मामले मे इसी गांव निवासी शंकर पासवान के पुत्र सम्राट पासवान को हिरासत मे लेकर पुछताछ की जा रही है. हालांकि उक्त युवक की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जबकि उक्त इलाके मे महुआ शराब माफियाओं के द्वारा किसानों के साथ भी प्रायः अभद्र व्यवहार की बातें सुनने को मिलती रही है.

बताया जाता है सुबह शाम उक्त इलाके में नशेड़ियों का आना जाना लगा रहता था. जिसके फलस्वरूप इलाके के किसान भयभीत रहते हैं. परंतु शराब माफियाओं के भय से अपना मुंह नहीं खोलने मे ही अपनी भलाई समझते थे.

बहरहाल जो भी हो लेकिन शराब माफियाओं के फेर मे एक निर्दोष खेत के रखबार की हत्या की घटना के बाद सेफ जोन बना इलाका अब पुलिस के निशाने पर आ गया है.अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस प्रशासन कबतक हत्या के कारणों का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे डालने मे सफल हो पाती है.

 

 

बेगूसराय

भाकपा माले जिला कार्यालय पर प्रवासी मजदूरो के साथ एकजुटता मे अखिल भारतीय विरोध के कार्यक्रम के तहत उपवास रख धरना दिया गया।

भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार, पाटी नेता चंद्रदेव वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा, कुंवर कन्हैया, सुरेश पासवान, किशोर पासवान, विनय कुमार आम्बषट, राजेश पासवान, महिला नेत्री देशवति देवी शामिल हुए।

अध्यक्षता चंद्रदेव वर्मा ने की। सम्बोधित करते हुुए जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा देश के विभिन्न जेल मे बंद प्रवासी मजदूरो बिना शर्त रिहाई एवं मुकदमा वापसी की मांग केंद्र की मोदी सरकार से की है। लाठीचार्ज की घोर निंदा की है। प्रति मजदूरो के खाते मे दस दस हजार रुपये और तीन माह तक राशन गारंटी करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा  नही तो सरकार मजदूरो को घर तक पहुंचाने की गारंटी करे।

सरकार राशन कार्ड  से वंचित गरीबो को भी राशन मुहैया करे नितिश मोदी सरकार। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के वायरस से संक्रमित लोगो के इलाज के मामले मे सरकार पूरी तरह से फेल है। वही स्वास्थ्य कर्मी को सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने के बदले आवाज उठाने वाले डॉक्टर कर्मी के उपर कारवाई बिलकुल गलत है और सरकार की कमजोरी उजागर किया है। वही महामारी केआर में भाजपा संघ परिवार साम्प्रदायिकरण कर रही है जो सबसे खतरनाक बात है।

मुस्लिम समुदाय को इलाज करने से चिकित्सक के द्वारा इनकार करने की बात घोर निंदनीय है। जहा तबलीग जमात के नाम पर एक धर्म विशेष समुदाय को बदनाम किया जा रहा है। वही भाजपा के मुख्यमंत्री योगी और संसाद के द्वारा बड़ी धार्मिक आयोजन कर लाकडाउन को लगातार चुनौती दी है। मोदी कारवाई करे सिर्फ आम नागरिक और गरीबो पर ही लागू करने की बात की जा रही है और पुलिस लाठी भाज रहे है।

 

बलिया / बेगूसराय :-

देसी राइफल एवं एक जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

अनुमंडल क्षेत्र के डंडारी पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बांक गांव स्थित एक बगीचे में गुप्त सूचना के आधार पर एक देसी राइफल एवं एक जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिससे एएसपी अंजनी कुमार एवं थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार के द्वारा गहन पूछताछ कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना मिली थी कि एक बदमाश हथियार के साथ बांक गांव स्थित एक बगीचे में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठा है. जिस सूचना पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार पूअनि सिद्धेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त बगीचे को चारों तरफ से घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

गिरफ्तार बदमाश की पहचान बांक पंचायत के डीह टोल बिशनपुर निवासी राम सुमिरन महतो का पुत्र देवानंद महतो के रूप में किया गया. जिसके पास से एक देसी राइफल एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. सूचना पाकर एएसपी सह बलिया डीएसपी अंजनी कुमार डंडारी थाना पहुंच उक्त बदमाश से गहन पूछताछ की.

बताया जाता है कि उक्त बदमाश का डंडारी सीमा से सटे खगरिया जिले के अपराधियों से सांठ-गांठ था. जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में गंडक नदी पार करने को लेकर उक्त बगीचे में अन्य साथी का इंतजार कर रहा था.

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त बदमाश पर आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 48/20 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

जीवनसहयोग एनजीओ के द्वारा गांव किया जा रहा सैनिटाइज

चेरियाबरियारपुर.

विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण हेतु युवाओं की टीम आगे आने लगी है. उक्त क्रम युवाओं द्वारा आपसी जनसहयोग से उक्त महामारी से निबटने का संकल्प लिया गया है. जानकारी अनुसार आपसी जनसहयोग व जीवनसहयोग एनजीओ के माध्यम से चेरियाबरियारपुर पंचायत के विभिन्न गली मुहल्लों में घर घर जाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व सेनिटाइज किया जा रहा है.

जिसमें युवा समाजिक कार्यकर्ता बमबम कुमार झा, मोहन कुमार झा,धीरज मिश्रा, लक्ष्मण पासवान, सत्यम कुमार चन्द्र, सौरभ समीर,भीम कुमार,जग्गु ठाकुर, प्रभाकर कुमार, सुमित कुमार,कृष्णा कुमार, प्रभात झा व अन्य युवाओं के द्वारा सराहनीय योगदान किया जा रहा है.

उक्त कार्य मे लगे युवाओं का कहना है कि वायरस का कोई जातपात नहीं होता है.जब यह विकराल रूप धारण करेगा तो इसके चपेट मे आम व खास सबलोग आ जाएंगे. जिसके फलस्वरूप गांव एवं समाज का नाम व निशान मिट जाएगा. जरूरत इस बात की है कि इस महामारी से जंग मे हरेक समाज के लोग आगे आएं. तथा साफ सफाई के साथ हर हाल मे लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें.जहां तक हो सके अपने घरों में रहें.अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें.

साथ ही युवा कार्यकताओं ने बेगूसराय जिले को रेड जोन मे होने के कारण प्रशासनिक स्तर से घर-घर जाकर कराए जा रहे स्क्रीनिंग एवं सर्वे मे आम लोगों को सहयोग करने की अपील की. बोले समाज के युवा वर्ग जागरूकता एवं आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ेंगे. तो उक्त महामारी पर काबू पाने में प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग को आसानी होगी. तथा हमारा समाज भी सुरक्षित हो जाएगा.

डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य जारी

चेरियाबरियारपुर.

वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. अब सूबे की सरकार के द्वारा हॉटस्पॉट बन चुके जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गुरुवार से शुरू किया है. जिसको लेकर पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दी गई थी.ततपश्चात कोरोना संदिग्धों की खोज में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है.

जानकारी अनुसार क्षेत्र के कुल 31271 घरों में जाकर 23 पर्यवेक्षक एवं 122 कर्मी दल के द्वारा स्क्रेनिंंग की जा रही है.उक्त दल के द्वारा आगामी 07 दिनों में स्क्रीनिंग कार्य पूरा कर सरकार को रिपोर्ट सौंपनी है.इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कर्पूरी प्रसाद ने बताया कि इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता सहित पोलियो सुपरवाइजर आदि को लगाया गया है. जो निर्धारित अवधि मे प्रखंड के सभी घरों में जाकर सर्वे कर कोरोना संदिग्धों की पहचान करेंगे.

उन्होंने ने बताया कि उक्त कार्य मे पंचायत प्रतिनिधि, समाज के प्रबुद्ध लोग के साथ पिरामल फाउण्डेशन द्वारा चिन्हित आध्यात्मिक गुरुओंं का बहुत सहयोग मिल रहा है. स्क्रेनिग टीम का मोनेटरिंग स्वस्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, सामुदायिक समन्यवयक रानी कुमारी, सीडीपीओ स्वेता कुमारी, यूनिसेफ के रणजीत कुमार, केयर के राजीव कुमार, डबलूएचओ सदस्य एवं महिला प्रवेक्षिका द्वारा किया जा रहा है.

ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वाले दो युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

लॉकडाउन का उल्लंघन, महिला पुलिसकर्मी के साथ अमर्यादित व्यवहार व सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के मामले में दो युवक को जेल

गढ़हरा (बेगूसराय) 

तेघड़ा प्रखंड के फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल रोड सहित फुलवड़िया दो को पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण होने से रोकथाम के लिए सील की गई है। जिसकी सुरक्षा को लेकर दर्जनों पुरुष व महिला पुलिसकर्मी की तैनाती भी की गई है ।

ज्ञात हो कि बेगूसराय जिले के अनेक भाग में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों में खौफ का माहौल है । समाज के समझदार लोगों का तबका लॉक डाउन व्यवस्था का पालन करते हुए अपने घर में कैद हैं परंतु कुछ लोग लॉक डाउन व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे हैं ।

इस बावत फुलवड़िया थानाध्यक्ष सुमन्त कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ दो युवकों ने अमर्यादित ढंग का वर्ताव किया है। जिसको लेकर उक्त घटनास्थल से ही चिन्हित कर दो युवकों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

साथ ही बताया कि गिरफ्तार हुए युवक पर लॉकडाउन का उलंघन, पुलिसकर्मियों के साथ अमर्यादित व्यवहार एवं सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने की मामला दर्ज की गई है। जिसको लेकर फुलवड़िया थाना कांड संख्या 50/20 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

मालूम हो कि गिरफ्तार किए गए युवक तेघड़ा प्रखण्ड के फुलवड़िया दो, वार्ड संख्या चार निवासी मोहम्मद मंज़ूर के पुत्र मोहम्मद शाहजाद एवं वहीं मोहम्मद शलाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज़ हैं।

कोरोना संक्रमण के खतरे ने उड़ाई नींद मंसूरचक के लोगों में बढ़ रहा खौफ

मंसूरचक (बेगूसराय)

बेगूसराय जिले मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के आलमचक में कोरोना पाॅजिटिव मरीज की पुष्टि होते ही प्रखंड के मंसूरचक पंचायत के आलमचक टोले के लोग दसहत में है, कोरोना पाॅजिटिव मरीज मंसूरचक के एक गांव मे सरकारी विधालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

देश में लाॅक डाउन के बाद सरकार और प्रशासन हरकत में आयी तो तबलिकि जमात को खंगालना शुरू कर दिया था। जैसे ही पता चला कि आलमचक के मस्जिद मे भी मार्च के महीने में तबलिकि जमात का ठहराव हुआ था और वे लोग इंडोनेशिया जमात से जुड़े हुये थे और करीब 14 लोगों की संख्या में आये हुए थे और जमातियो में कोरोना वायरस पाये जाने के बाद से हंरकम्प मचा हुआ था।

अधिकारियों ने खोजबीन किया तो पता चला कि आलमचक मे भी जमातियो का रहना और रुकना हुआ था और एक शिक्षक और मस्जिद के इमाम के साथ रहना बैठना हुआ था और शिक्षक और इमाम को अधिकारियों ने क्वारंटाइन के लिए 9 अप्रैल को बेगूसराय सदर अस्पताल ले गये थे और फिर 16 अप्रैल को घर भेज दिया लेकिन देर रात 17अप्रैल को करीब 12 बजे आठ से दस कि संख्या में गाड़ी से एसडीओ डाक्टर निशांत कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश, बीडीओ शत्रुघ्न रजक, सीओ अमर कुमार राय, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह चिकित्सको की टीम एम्बुलेंस के साथ पहुँच कर उक्त शिक्षक के परिवार से करीब दस लोगों को साथ ले गये।

वही इमाम के परिवार से भी चार सदस्यों को भी ले जाया गया है, शिक्षक में पाॅजिटिव पाया गया है लोगों में डर है कि ये दोनों व्यक्ति 14 दिनों तक क्वारंटाइन सदर अस्पताल मे भी रहे थे फिर 16 को घर आने पर लोगों को संकुन मिला था चलो भय खत्म हुआ। लेकिन फिर देर रात उठाये जाने के बाद से लोगों में दहशत है कि किस किस के संर्पक में वह आया होगा।

मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार महतो ने बताया गांव टोले का सभी सड़क पूर्व से सील है ।हर जगह चौकसी बढ़ा दी गई है। बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने बताया कि गांव से बाहर किसी को बाहर नही निकलने दिया जा रहा है। वही दुसरी ओर आलमचक के सभी घरों में अपने को सुरक्षित रखने। कोरोना के फैलाव हो जाने आदि चर्चा बनी हुई है। स्थानीय फाटक चौक, बाजार, भवानीपुर, दशरथपुर, गणपतौल, हवासपुर, समसा दसहत में जी रहे हैं सब्जी और फलों की दुकान भी बंद ही है।

 

सीबीआरकेसी फाउंडेशन के द्वारा वीरपुर एवं कारीचक मे खाद्य सामग्री वितरित की गयी

वीरपुर

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमिता भूषण के निर्देश पर सीबीआरकेसी फाउंडेशन के द्वारा शनिवार को वीरपुर एवं कारीचक गांव मे खाद्य सामग्री वितरित की गयी ।

बेगूसराय विधान सभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक आनंद एवं फाउंडेशन के सचिव डा कन्हैया कुमार ने बताया कि वीरपुर पुर्वी पंचायत एवं कारीचक गांव मे संस्था के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर गरीबो एवं जरूरतमंद लोगो के बीच खाद्य सामग्री ,डिटाल साबुन आदि आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया ।

वीरपुर पूर्वी पंचायत मे खाद्य सामग्री का वितरण मुखिया श्रुति गुप्ता के नेतृत्व मे किया गया । मौके पर मोहम्मद चांद ,मोहम्मद उमर ,मोहम्मद मोजामिल ,राघव कुमार ,गोपाल झा ,रत्नेश कुमार टुललू ,रोनीत कुमार समेत कई युवा मौजूद थे।

 

नव युवक संघ ने गाड़ा गांव मे दूसरे दिन भी चलाया सेनिटाइज अभियान

वीरपुर

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के गाड़ा गांव मे नव युवक संघ के कार्यकर्ताओ के द्वारा दूसरे दिन भी सेनिटाइज अभियान चलाया गया ।

नव युवक संघ के अध्यक्ष सत्यम कुमार अंकुश एवं युवा कांग्रेस बेगूसराय विधानसभा के अध्यक्ष आलोक आनंद ने बताया कि संस्था के के द्वारा शनिवार को दूसरे दिन भी सेनिटाइज अभियान चलाया गया ।

इस दौरान वार्ड संख्या चार एवं पांच मे घर घर पहुंच कर सेनिटाइज का कार्य किया गया ।साथ ही लोगो को जागरूक कर घरो मे ही रहने की सलाह दी गयी ।

मौके पर अनुज कुमार , तनुज कुमार , राहुल कुमार , संतोष कुमार , देव कुमार , अजय कुमार , राजीव कुमार , नितेश कुमार आदि मौजूद थे ।

साबुन से हाथ धो कर ही लगाएं सेनेटाइजर : डॉ गजाली

मंसूरचक(बेगूसराय)

मंसूरचक पीएचसी में कार्यरत डॉ गजाली अनवर हिलाल ने होम या संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के लिए क्वारंटाइन साझा की है।

उन्होंने कहा है, कि किसी एक कमरे में, अपने आप को अलग कर ले कोशिश हो की कमरे में बाथरूम की सुविधा हो एवं हवा तथा सूरज की रोशनी आती हो। अन्य लोगों से नहीं मिले एवं किसी भी स्थिति में बाहरी व्यक्ति का घर में प्रवेश ना होने दें।

प्रत्येक दिन 24 घंटे को व्यस्त बनाने की कोशिश करें। प्रातः काल गुनगुने पानी एवं नमक से गलगला करें फेस मास्क का उपयोग करें लेकिन उसे नियमित अंतराल बदलने की व्यवस्था करें। प्रत्येक 1 घंटे पर हाथ को साबुन से कम से कम 40 से 60 सेकंड तक सही तरीके से धोएं।

यह बात भी ध्यान होनी चाहिए कि सेनेटाइजर गंदे हाथों पर काम नहीं करता है। वहीं डॉक्टर गजाली बताते हैं कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउन वरदान साबित हो रहा है। समय-समय पर लोगों को जागरूकता होने की जरूरत है, साथ ही अफवाह पर ध्यान देना होगा। इस विकट महामारी में सावधानी बरतें।

 

बेगूसराय जिले में लॉकडाउन के आड़ में बढ़ रहे पुलिस जुल्म पर रोक लगाने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग

  भाकपा के जिला सचिव अनिल कुमार अंजान ने बिहार के पुलिस महानिदेशक  को आवेदन देकर,  बेगूसराय में हो रहे पुलिसिया जुल्म के खिलाफ  आवाज उठाया  है।

 अनिल कुमार अंजान ने पुलिस महानिदेशक से मांग करते हुए कहा कि  वीरपुर थाना अंतर्गत विक्रम पोद्दार का कस्टडी में हुयी हत्या या आत्महत्या का मामला आपके संज्ञान में है। जाँच हेतु एस० आई० टीम का गठन भी किया जा चुका है। इस पूरे घटना क्रम का विरोध ठाकुर संतोष शर्मा छतौना नावकोठी के द्वारा किया गया था।

 युवा बिग्रेड नाम से शोसल साईट चलाता था, जिसका संस्थापक सह संयोजक था। माइक्रो फिनांश सेक्टर बिहार झारखंड का ओडिट हेड भी था। 6 अप्रैल को नावकोठी थाना के द्वारा छतौना स्थित घर के बगल से इसे लॉकडाउन के नाम पर गिरफ्तार कर लिया गया। बेरहमी से इसका पिटाई किया गया। इलाज़ हेतु इसे सदर अस्पताल लाया गया और डॉक्टर के द्वारा मुकदमा नही करने के शर्त पर इलाज शुरू किया गया।  स्थिति  में सुधार नही होते देख निरामया अस्पताल ले जाय गया। कुछ दिनों बाद स्थिति और बिगड़ते देख आई०जी०एम० एस० पटना ले जाया गया। पटना में इलाज़ शुरू होने से पहले यह अपना दम तोड़ दिया।

 बखरी थाना अंतर्गत बखरी बाजार गोढियारी में भी एक 24 वर्षीय नौजवान राजन कुमार का सर फोर दिया गया, जहां पब्लिक आक्रोश का भी सामना पुलिस को करना पड़ा। नगर थाना बेगूसराय के सामने उस समय भारी भीड़ देखी गयी, जब सौ से ज्यादा मोटरसाइकिल जुर्बाना बसूलने हेतु एक बारगी पकड़ लिया गया। यानी लॉकडाउन की सफलता से ज्यादा जुर्बाना बसूलने में रुचि दिखाई जा रही है।

 हम मांग करते हैं कि

  1. इस तरह के गैर जिम्मेदाराना हरकत पर तत्क्षण रोक लगाईं जाय एवं जिम्मेवार पुलिस जवान या पदाधिकारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाय
  2. पुलिस पिटाई की बजह से ठाकुर संतोष शर्मा की हुयी मौत का उच्च स्तरीय जाँच करवाते हुए ( जिसमे संतोष द्वारा चलाये जा रहें युवा वृगेड शोसल साईट से भी मदद लिया जा सकता है ) दोषी पुलिस पदाधिकारियों के ऊपर सक्त कानूनी कार्रवाई की जाय।  स्पष्ट रूप से यह मामला वीरपुर थाना कांड के विरोध से जुड़ा हुआ है।
  3. संतोष अपने पीछे एक विधवा पत्नी, दो बच्चे, दो छोटा भाई एवं दो छोटी बहन छोड़कर गया है।  इसके जीवनयापन हेतु पत्नी को नौकरी एवं उचित मुआबजा दिया जाय।

     समय रहते यदि कदम नही उठाया गया, तो कल के दिन किसी भी तरह की अनहोनी घटना के लिए जिम्मेवार पुलिस प्रशासन को माना जायेगा।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed