Wed. Feb 12th, 2025

“मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय” कार्यक्रम की शुरुआत :: 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

न्यूज डेस्क ::–

विजय श्री ::–

18 अप्रैल 2020 शनिवार

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण  शिक्षा विभाग  विद्यार्थी का  पढ़ाई  पीछे न छूट जाए। इसके लिए  सीनियर क्लास  9 और 10 के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों हेतु “मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय” कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। यह कार्यक्रम 20 अप्रैल 2020 (सोमवार) से प्रतिदिन सुबह 11:05 से 12:00 बजे तक डीडी बिहार पर प्रसारित होगा।

अगर आपके घर या पड़ोस में कोई 9 वीं या 10 वीं का छात्र /छात्रा हो तो ये सूचना उन तक पहुँचा दे। और उन्हें प्रेरित करें कि डीडी बिहार चैनल देख कर अपनी पढ़ाई करें।

डीडी बिहार DTH प्लेटफार्म के इन चैनल नंबर पर उपलब्ध है : Tata Sky – 1196, Dish TV – 1565, DD free dish – 70 एवं  Airtel – 669

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने नवमी एवं दसवीं के विद्यार्थियों से संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक को अभिभावकों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी को प्रेरित करें और निश्चित टाइम पर डीडी बिहार पर आए प्रोग्राम को देख कर लाभान्वित हो।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed