Wed. Feb 12th, 2025

भाकपा माले और इंक़लाबी नौजवान सभा की उच्चस्तरीय टीम ने गड़हनी के रामदहीन मिस्र हाई स्कूल क्वार्नटीन सेंटर का लिया जायजा

भोजपुर ::–

बबलू कुमार ::-

18 अप्रैल 2020 शनिवार

भोजपुर जिले में भाकपा माले और इंक़लाबी नौजवान सभा की उच्चस्तरीय टीम ने गड़हनी के रामदहीन मिस्र हाई स्कूल क्वार्नटीन सेंटर में क्वार्नटाइन किए गए 24 युवा मज़दूरों से मिली और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। टीम ने मजदूरों से मिल उनकी हालत का लिया जायजा और पाया की सेंटर में जरूरी सुविधाओं की घोर कमी थी। मजदूरों से बात करने पर पता चला कि कल ही मजदूरों को यहां की प्रशासन सुबह 8 बजे यहाँ रखा गया पर दिनभर खाना नहीं दिया गया और न हाथ धोने के लिए साबुन दिया गया था।

भाकपा – माले की टीम ने आज से हर रोज पौष्टिक नास्ता, फल और बीच-बीच में अंडा देगी. आज दो साबुन (एक हाथ धोने और एक कपड़ा धोने के लिए साबुन), एक डिटॉल, फिनाइल, खाने के लिए डिस्पोज़ल प्लेट, ग्लास और बाथरूम में ओडोनिल दिया और फिर भाकपा माले के केंद्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंज़िल ने जिला प्रशासन के ऊंच अधिकारियों, आरा एसडीएम से वार्ता कर आज ही मच्छरदानी, स्वच्छ पानी और मेडिकल किट, नास्ता ,साबुन , चाय और बिस्कुट उपलब्ध कराने की मांग की है।

टीम के नेतृत्वकर्ता व भाकपा – माले केंद्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंज़िल ने कहा कि सरकार अमीरों को विदेश से फ्लाइट से लाई पर मज़दूरों को अपने हाल पर भूख से तड़पने और मरने के लिए छोड़ दी है।

उन्होंने ने कहा कि ये मजदूर पैदल ही दिल्ली से गड़ाहनी होते हुए अपने घर मोतिहारी जा रहे थे। स्थानीय प्रशासन इन्हें सुबह में क्वार्नटीन किया पर दिन भर खाना नही दिया। यह दर्शाता है कि नीतीश – मोदी की सरकार मजदूरों के प्रति संवेदनहीन है।

अंत मे उन्होंने कहा कि कल प्रवासी मजदूरों को शकुसल घर लाने, उन मजदूरों को लॉक डाउन मुआवजा देने के मांग पर भाकपा – माले, एक्टू के आह्वान पर मनोज मंज़िल ,भाकपा माले समर्थित काउप पंचायत के मुखिया कलावती देवी ,बुद्धिजीवी और शाहीन बाग़ के अहम नेतृत्त्व अमीन भारती और मंज़ूर रजा एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

ऊंच स्तरीय टीम का नेतृत्त्व इंक़लाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंज़िल, भाकपा माले नेता भीम पासवान, इंद्रदेव राम ,शिक्षक नेता ओमनारायण साह ,शाहीन बाग़ के अहम नेतृत्त्व आमीन भारती , ज़फर साहब ,मंजूर रजा ,क़ादिर जी ,मक़सूद जी , युवा नेता अफज़ल और अरशद जी मुख्य रूप से थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed