Fri. Jul 18th, 2025

लॉकडाउन में राष्ट्रीय एथलीट विकास, गांवों में बांट रहे सूखा राशन व हरी सब्जी

एकमा (सारण) ::–


ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज

रिपोर्ट – के के सेंगर

एकमा (सारण)। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक समस्या उन गरीबों को हो रही है जो प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिजनों का पेट पालते हैं। अब उनके सामने पेट की भूख मिटाने की बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है।

शासन-प्रशासन के साथ-साथ समाजिक संस्थाएं और समाजसेवी भी गरीबों की भूख मिटाने में लगे है।
इसी क्रम में एकमा प्रखंड के जोगियां गांव निवासी व राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह राठौर अपने मित्रों व सहयोगियों के साथ इस लॉकडाउन में अपने क्षेत्र के मजदूर व गरीब परिवारों को दो वक्त की रोटी उपलब्ध कराने के लिए पिछले 22 दिनों से जुटे हुए हैं।

वह लोगों से जानकारी पाकर मजदूर व असहाय गरीब परिवारों में खाने व हरी सब्जी बांटने के लिए पहुंच जाते हैं।
शुक्रवार को आमडाढ़ी, चैनवा, जमनपुरा, एकसार, बलियाकोठी, रसूलपुर, असहनी आदि गांवों के वृद्ध व जरूरतमंदों को सब्जी व 20 दिनों का राशन का वितरण किया गया। युवा समाजसेवी व राष्ट्रीय एथलीट ने बताया कि विपरीत हालात में हम गरीबों के साथ हर वक्त खड़े हैं। वहीं उनके इस जज्बे की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।
इस मौके पर राहुल सिंह, रोहित ओझा, धन्नु दुबे, ओम तिवारी, चंदन दुबे, दीपक सिंह, प्रदीप साह आदि भी सराहनीय सहयोगी भूमिका में शामिल रहे।

Related Post

You Missed