Fri. Jul 18th, 2025

डोर टू डोर सर्वे में अफवाह फैलाने वाले पर होगी कानूनी कार्रवाई, जिला वासियों से सहयोग की अपील :: जिलाधिकारी बेगूसराय

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

17 अप्रैल 2020 शुक्रवार

जिले में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान के लिए की जा रही डोर-टू-डोर सर्वे में अवश्य शामिल हों तथा इस दौरान पूछे जाने वाले सवालों का सही जबाव दें, जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि कल सर्वे के प्रथम दिन जिले के लगभग 20 जगहों पर ऐसे मामले देखे गए जहां परिवारों/लोगों ने सर्वे में भाग लेने से मना कर दिया, जो सर्वथा अनुचित है। उन्होंने लोगों से सर्वे के संबंध में भ्रामक राय नहीं बनाने तथा अफवाहों का हिस्सा नहीं बनने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में कराए जा रहे इस सर्वे में जिले के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अहम है। क्योंकि कोरोना वायरस से प्रभावित यदि एक भी व्यक्ति बिना ईलाज के समाज में मौजूद रहेंगे तो वह स्वयं के साथ-साथ अपने संपर्क के सभी लोगों के लिए भी खतरा बने रहेंगे। इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उसके चेन को तोड़ना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि सर्वे के प्रथम दिन जिले के कुल 73,198 घरों में 3,66,345 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें से विभिन्न प्रखंडों के 88 व्यक्तियों को जांच हेतु चिन्हित किया गया। गौरतलब है कि 16-23 अप्रैल तक चलने वाली सर्वे में जिले के लगभग छह लाख घरों में जांच कार्य किया जाना है। इस दौरान यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण पाए जाते हैं तो उसे प्रखंड स्तर पर बने क्वारेन्टाइन सेंटर में रख कर उनकी स्वास्थ्य निगरानी की जाएगी। व्यक्ति की गंभीर स्थिति होने पर जिला स्तरीय चिकित्सक टीम द्वारा सैंपल लेकर उसे जांच के लिए पटना भेजा जाएगा तथा रिपोर्ट पॉजिटिव होने की स्थिति में उसे आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा।

इससे पूर्व कोविड-19 के संबंध में दैनिक समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ एवं पीरामल फाउंडेशन के पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सर्वे के दौरान यदि किसी क्षेत्र में समस्या आती है या किसी व्यक्ति द्वारा सहयोग नहीं किया जाता है तो तत्काल सूचित करें। ताकि अविलंब कार्रवाई कर समस्या का निदान किया जा सके।

कोरोनावायरस से संबंधित अपडेट बताते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा

उन्होंने उप विकास आयुक्त को सर्वे प्रक्रिया के समग्र अनुश्रवण करने का भी निदेश दिया तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि यदि किसी परिवार/व्यक्ति द्वारा सर्वे में भाग लेने से मना किया जाता है तो वैसी स्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधियों वार्ड सदस्य/मुखिया/सामाजिक कार्यकर्त्ता से भी सहयोग लिया जाए। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 संबद्ध विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से संबंधित कोषांगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।

इसी क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन, बेगूसराय से सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पतालों में पुनः प्रारंभ होने वाली विभिन्न चिकित्सीय सेवा संबंधी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा निदेश दिया कि जरूरतमंद रोगियों को सेवा देने के दौरान अस्पताल में ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन हो। उन्होंने सामान्य रोगियों के लिए डेडिकेटेड ऐंबुलेंस, अस्पताल परिसर में पब्लिक अड्रेस सिस्टम व निबंधन काउंटर पर टोकन की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया।

उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग को अतिरिक्त आपदा राहत केंद्र खोलने का भी निर्देश दिया। साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन वितरण से संबंधित सभी मामलों का अनुश्रवण करने तथा इससे संबंधी शिकायतों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 08 है तथा इसमें से एक व्यक्ति का रि-सैंम्पलिंग के दौरान रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे होम क्वारेन्टाइन में रहने का निदेश दिया गया है। साथ ही अन्य सभी संक्रमित व्यक्तियों से संबंधित क्षेत्र को सील कर वहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रावधानित प्रोटोकाल के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में लगातार इन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है तथा होम क्वारेन्टाइन के दौरान लोगों को आवश्यक सामग्रियों का अभाव नहीं हो इस हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

जिले से अभी तक 711 सैंपल जांच हेतु पटना भेजा गया जिसमें से 665 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव है। कल भेजे गए सभी 38 सैंपल का रिपोर्ट प्रतीक्षित है। वर्तमान में 39 व्यक्ति जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड एवं ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती हैं जबकि 13,601 व्यक्ति को होम क्वारेन्टाइन में रहने का निदेश दिया गया है जबकि जिले 43 स्कूल क्वारेन्टाइन में 676 प्रवासी मजदूर को आवासित हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु मास गैदरिंग को यथासंभव स्थगित रखने की आवश्यकता को देखते हुए जिले के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंशिंग के अनुपालन हेतु संबंधित बैंक शाखाओं की मदद हेतु नागरिक सुरक्षा/राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी)/राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के कुल 257 स्वयंसेवकों/कैडेट्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी क्रम में सभी संबंधित बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक/सहायक शाखा प्रबंधक को प्रतिनियुक्त किए गए स्वयंसेवकों से सहयोग प्राप्त कर सोशल डिस्टेंशिंग के दृढ़तापूर्वक अनुपालन का निदेश दिया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा ज्ञान भारती स्कूल एवं बस स्टैंड, बेगूसराय में संचालित आपदा राहत केंद्रों के माध्यम से अब तक की क्रमशः 1073 एवं 1791 लोगों को भोजन एवं 575 व्यक्ति को आवासन उपलब्ध कराय़ा गया है। देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए लोगों के सहायतार्थ जिल में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक 190 व्यक्तियों की मदद हेतु विभाग को सूचित किया गया है। कोरोना वायरस एवं लॉकडाउन से संबंधित विभिन्न मामलों के संबंध में सूचना हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed