मंसूरचक /बेगूसरायक ::–
मिंटू झा ::–
17 अप्रैल 2020 शुक्रवार
मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के साठा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार को मैं बेगूसराय का बेटा हूं, के तहत 20 परिवारों के बीच सुखा राशन उपलब्ध कराया गया।
समाजसेवी अजीत झा के द्वारा राशन कार्ड से वंचित परिवारों को घर घर जाकर चावल, दाल, आलू दिया गया।
वहीं अजीत झा ने कहा कि लॉकडाउन के पालन करने वाले ऐसे परिवार जिनके घर में राशन खरीदने तक के पैसे नहीं है।
वैसे परिवारों को मैं बेगूसराय का बेटा हूं। के द्वारा गरीब व निर्धन परिवार को चिन्हित कर डोर टू डोर जाकर सभी को सूखा राशन पहुंचा रहे हैं।
वही रजनीकांत पाठक बताते हैं कि हम लोगों का यह अभियान आज 24 वां दिन है। हमारी इस अभियान में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इसके लिए हम लोगों के द्वारा हर हमेशा प्रयास रहता है कि दीन दुखियों की सेवा के लिए, तत्पर तैयार रहूं।
वहीं संजय कुमार ने बताया कि सुखा राशन पाकर गरीब परिवार के चेहरे उत्साहित दिखे। वही खेतिहर मजदूर उमेश महतो बताते हैं कि इस कोरोना वायरस जैसी विकट महामारी में अभी तक जनप्रतिनिधियों के द्वारा हम लोगों को कुछ भी नहीं मिला।
उपस्थित ग्रामीण पवन कुमार, उमेश महतो, लूचो महतो, गोपाल पोद्दार, लक्ष्मी दास, बोढ़न दास, रामनंदन पासवान, अमर कुमार महतो, नगीना साह, धनिक महतो, कारी महतो आदि उपस्थित थे।