एकमा (सारण) ::–
@ दूसरे बैंकों के खातों से भी 10 हजार की हो सकती है निकासी
@ डाक विभाग द्वारा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क
के उपलब्ध करायी जा रही है यह सुविधा
चंद्र प्रकाश राज / के के सेंगर
एकमा (सारण)। आपका किसी भी डाकघर अथवा बैंक में खाता है और लॉकडाउन के कारण पैसा निकालने नहीं जा पा रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। डाकिया को फोन कर बैंक खाते से प्रतिदिन 10 हजार तक की नकदी आप अपने घर पर ही मंगवा सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधार इंबेल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) सेवा के तहत इस योजना का आप लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका खाता आधार व मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। एक दिन में अधिकतम 10 हजार रुपए तक निकाले की सुविधा डाक घर द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है।
वहीं इस योजना का लाभ लेने पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा।
बहरहाल, विश्व व्यापी कोरोना महामारी को रोकने के उद्देश्य से जारी लॉकडाउन 0.2 के दौरान डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारकों को घर बैठे भुगतान की सुविधा मिल रही है।
डाक विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर 24 घंटे के अंदर आपका डाकिया आपके घर पर रुपये पहुंचाएगा। यह सुविधा सीबीसएस अनुमंडलीय डाक घर एकमा के अलावा इसके अधीनस्थ मांझी, ताजपुर, दाउदपुर, रिविलगंज, राजेंद्र कॉलेज छपरा शाखा उप डाकघरों से डाकिया के माध्यम से मिल रही है। इसके अलावा ग्रामीण डाक घरों पर भी डाकिया के माध्यम से नकदी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
इसकी जानकारी देते हुए डाक निरीक्षण पश्चिमी आमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि आपका बैंक आपके द्वार योजना के तहत सीबीएस डाकघरों से यह योजना शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान यह सुविधा उन परिवारों के लिए मददगार होगी, जो ग्राहक गांवों में रहते हैं। जिनके घरों से कोई डाकघर तक पहुंचने वाला नहीं है।
अगर उन्हें अचानक रुपयों की जरूरत पड़े तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारक टोल फ्री नंबर 18001807980 पर अथवा क्षेत्रीय डाकपाल या डाक कर्मी के संपर्क मोबाइल नंबर पर भी कॉल करके अपने घर पर ही भुगतान का अनुरोध करेंगे।
इसके बाद यह रिक्वेस्ट संबंधित डाकघर को पहुंचेगी। उस डाकघर का डाकिया अथवा कोई अन्य जिम्मेदार कर्मचारी भुगतान लेकर फोन करने वाले ग्राहक के घर पहुंचेगा। इसके बाद मोबाइल एप्स से भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर खाताधारक को पेमेंट कर दिया जाएगा।
दूसरे बैंकों के खातों से भी दस हजार की हो सकती है निकासी :
डाक कर्मचारी राजीव कुमार ने बताया कि डाकघर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को दूसरे बैंक के खातों से भी निकासी की सुविधा मिल रही है। मोबाईल एप्स के माध्यम से आधार कार्ड से लिंक खाता धारक आधार के माध्यम से किसी भी बैंक से धन निकासी कर सकेंगे। उनको दस हजार रुपये तक भुगतान किया जा सकेगा। इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी के अलावा अंगूठा का निशान लगाना होता है।
उन्होंने बताया कि डाक निरीक्षक पश्चिमी अमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर एकमा अनुमंडलीय डाकघर के अधीनस्थ ताजपुर, मांझी, दाउदपुर, रिविलगंज व राजेंद्र कॉलेज छपरा आदि उप डाकघरों के माध्यम से भी घर बैठे नकदी निकासी की यह सुविधा मिल रही है।