छपरा ::–
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह के द्वारा आज कोरोना योद्धा सारण एसपी हरिकिशोर राय और सुरक्षाबलों का स्वागत पुष्पमाला और अंगवस्त्र पहनाकर किया गया।
जो दिन रात अपनी जान की परवाह किये बिना अपने परिवार से दूर मानव जाति की रक्षा में लगे हुए है।
सहाजीतपुर के समीप सीपीएस कल्याणपुर के परिसर में विगत सप्ताह से कोरोना योद्धा सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी का आवासन और दैनिक सुविधाओं की व्यवस्था सीपीएस ग्रुप के द्वारा की गई है।
जिसका एसपी हरिकिशोर राय ने सहाजीतपुर थाना प्रभारी संजय प्रसाद, अंचलाधिकारी बनियापुर की अगुआई में निरीक्षण किया।
सीपीएस ग्रुप को व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया। ग्राम वासयियों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सुरक्षाबलों पर पुष्पवर्षा और ताली बजाकर हौशला बढ़ाया।