गुवहाटी-असम ::–
बबलू कुमार-
16 अप्रैल 2020 गुरुवार
गुवहाटी में सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद ने लॉक डाउन के दौरान तीन हजार गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण किया।
आज पूरा विश्व एक जूट होकर विश्व की सबसे भयावह महामारी से जूझ रहा है। सरकार आम जन एवं सामाजिक संस्थाए सभी एक जूट होकर कोरोना की महामारी को हराने मे अपना सहर्ष योगदान प्रदान कर रहे है। खासकर युवा वर्ग जागरूकता एवं सहधर्मिता से इस संकट की घड़ी मे भी लोगों को उनकी न्यूनतम सुविधाएं पहुचने मे सक्रिय भूमिका निभा रही है।
इसी क्रम मे सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद लोक डाउन के आरंभ से ही, तकरीबन रोज़ाना, खाद्य सामग्री एवम मास्क, जरूरतमंद परिवारों में बीतरन कर रही है, जिसमे प्रशासन एवम विधायकों का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में सोमवार 13 अप्रैल को भी नगर के कालापहाङ इलाके में एक खाद्य सामग्री एवम मास्क वितरण का आयोजन किया गया।
जीसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुलव कुमार महंतों, श्री बिजय गुप्ता, बिधायक रणेंद्र नारायण कलीता, dhurba joti sarma AGP general secretaryने भी भरपूर सहयोग दिया ।
इस शिविर में समाजीक दूरी बनाए रखने में पूलिस एवम एनसीसी कार्यकर्ताओ का भी सहयोग मिला, इस शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह, राजिक उपाध्यक्ष सत्रुधन चौहान, मुना तिवारी जी, कार्यकारी अध्यक्ष आकाश चौरसिया, दिलीप अग्रवाल, प्रमोद मुरारका, Sarv Hindustani Yuva parisad national general secretary. सागर मिश्रा, बाबुल राय, मुकेश पासवान, मोधरी कामत, सत्रुघ्न चौहान, कोशल यादव, अभय चौहान, दुर्योधन चौहान, बिजय चौहान, गौरव शर्मा, एवम कुछ अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुलव कुमार महंतों ने परिषद द्वारा किये गए कार्यो का सराहना करते हुए गरीब परिवारों के लिये राशन सामग्री में वितरण में उपस्थित होकर उत्साह हुए उन्होंने परिषद के सभी सदस्यों अभार ब्यक्त किया। इन कार्यक्रमों की जानकारी यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।