भगवानपुर (बेगूसराय ) ::–
राजीव नयन ::–
16 अप्रैल 2020 गुरुवार
भगवानपुर (बेगूसराय ) बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदेव राय ने कोरोना वायरस रूपी महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहे देश-दूनिया तथा अपने विधानसभा क्षेत्र के जान-माल की सुरक्षा हेतु मुख्यमंत्री बिहार को पत्र लिखा।
जिसमे उन्होंने कहा है कि महोदय मैं आपको संक्षिप्त में बताना चाहता हूँ कि आप जितना कर्मठ हैं नीचे के पदाधिकारी में इसकी कमी देखी जा रही है। जिस गरीब के पास राशन कार्ड नहीं है उनकी स्थिति काफी दयनीय है, वे बेहाल हैं। जिसे देखने की जरूरत है।
जिस प्रकार आपके द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को पंचम वित्त आयोग से साबुन, मास्क, सेनीटाईजर आदि के लिए राशि खर्च करने के लिए दिया गया है। वह भी अभी तक धरातल पर सुचारु रूप से लागू नहीं हो पाया है। ठीक उसी प्रकार 28 मार्च 2020 को ही अपने विधायक कोष से 5000000₹ (पचास लाख रुपया) एवं 23मार्च 2020 को जिला पदाधिकारी बेगूसराय को 2,00,000(दो लाख रूपए) का अनुशंसा कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों के हित में मास्क, सेनीटाईजर, थर्मल स्कैनर, सूखा राशन एवं पशु चारा सहित अन्य सभी आवश्यक राहत सामग्री की खरीदारी करने हेतु किया था।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान एवं लगातार फोन पर भी क्षेत्रवासी शिकायत कर रहे हैं कि अभी तक आपके द्वारा अनुशंसा की गई राशि से हम लोगों को किसी भी प्रकार से लाभान्वित नहीं हुए है। जो काफी दुःखद एवं चिन्तनीय है। अभी तक हम अपने निजी कोष से ही क्षेत्रवासियों को एवं लाॅक डाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे हुए लोगों को यथासंभव सहायता कर रहे हैं। लगभग पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार का आवश्यक राहत सामग्री की आपूर्ति मेरे विधानसभा क्षेत्र में नहीं की गई है। आदरणीय मुख्यमंत्री जी मैं जनता के द्वारा ही चुना गया जन-प्रतिनिधि हूं। मुझे अपने क्षेत्रवासियों को एक-एक रूपए का हिसाब भी देना पड़ता है।
अतःआपसे विनम्र आग्रह है कि क्षेत्रवासियों के हित में आवश्यक कार्यवाही का आदेश दिया जाए ताकि समस्त बछवाङा विधानसभा क्षेत्र के आम जनता ससमय इस संकट की घङी में लाभान्वित हो सकें।
मानव बल के सहयोग मे खड़े अधिकारी द्वय को साधुवाद _ सुधीर चौधरी
अधिकारी ने गरीब लोगो के बीच किया आवश्यक सामग्री का वितरण भगवानपुर, बेगूसराय
बिहार स्टेट इलैक्ट्रिक सप्लाई बर्क्स यूनियन के केन्द्रीय मंत्री सह अंचल सचिव, समस्तीपुर, बेगूसराय सुधीर चौधरी ने कहा कि आज सभी नागरिक और सरकारी कर्मी माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर लाँक डाउन का अनुसरण कर रहे हैं।
वहीं विभागीय मानव बल सोशल डिस्टेंस के नियमों का अनुसरण करते हुए लगातार विधूत आपूर्ति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं, उनके इस कर्तव्यनिष्ठता के मद्देनजर बिहार विधुत बोर्ड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमृत प्रत्यय के निर्देश पर समस्तीपुर अंचल के अधिक्षण अभियंता ई, पंकज राकेश तथा बेगूसराय अंचल के अधिक्षण अभियंता ई, सनातन पाठक जी ने सभी मानव बल कर्मियों को राहत सामाग्री के रुप में चावल, दाल, एंव अन्य आवश्यक समानों का पैकेट भेंट किया।
उक्त आधिकारी द्वय को यूनियन की ओर से केन्द्रीय मंत्री सह अंचल सचिव सुधीर चौधरी ने आभार व्यक्त किया तथा अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से विनम्र निवेदन किया है कि उन्हें कम से कम एक महीने के वेतन भी बतौर राहत सहयोग के रुप में उपलब्ध कराने के आदेश दे।
उनके इस सहयोग एवं माँग का बिहार इंटर शिक्षक एवं कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता प्रो प्रवीण कुमार झा प्रेम ने समर्थन करते हुए कहा कि आज निश्चित रुप से अच्छा काम करने वाले को प्रोत्साहित करना ही चाहिए।