सारण ::–
ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज
रिपोर्ट : कमल सिंह सेंगर/वीरेश सिंह
छपरा ग्रामीण (सारण)
पूर्व जिला पार्षद व समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह समाज द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना लॉकडाउन 0.2 के दौरान छह पंचायतों में जरुरतमंदों के बीच जरुरी सामानों का वितरण जारी है।
इसी क्रम में मांझी प्रखंड की छह पंचायतों क्रमशः ताजपुर, गोबरही, शीतलपुर, घोरहट, डुमरी व मदनसाठ पंचायतों के विभिन्न गांवों में सामान्य जरुरतमंदों के अलावा विशेष रुप से विधवा महिलाओं व दिव्यांगों को चिन्हित कर राशन, साबुन, नमक, दाल, बिस्कुट, सब्जी आदि जरुरी सामानों का वितरण किया गया।
श्री समाज ने बताया कि महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के निर्देशानुसार प्रतिदिन मोबाइल के व्हाट्सएप के माध्यम लोगों के क्षेत्र के बीमार लोगों को डॉक्टर के परामर्श से बताई गई दवाईयों की पर्ची की फोटो मंगवाई जा रही है।
इसके बाद दवाएं मरीजों को नि:शुल्क विभिन्न स्थानों से मंगवाकर भेजवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में कोई भी भूखा न रहे। इसको ध्यान में रखना मेरी पहली प्राथमिकता है।
इस मौके पर राहुल सिंह, धर्मेंद्र यादव, पूर्व सैनिक कैलाश सिंह, राजेंद्र सिंह, रामा सिंह आदि मौजूद रहे।